CG News: ED की कार्रवाई पर कवासी लखमा बोले- जांच में 100 रुपए भी नहीं मिला, एपी त्रिपाठी को बताया शराब घोटाले का मास्टरमाइंड
CG News: ED की टीम ने रायपुर में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे के घर पर छापेमार कार्रवाई की. इसके अलावा कवासी लखमा के करीबी और कांग्रेस नेता सुशील ओझा के घर पर भी रेड मारा. वहीं इस कार्रवाई के बाद अब कवासी लखमा ने कई बड़े खुलासे किए है, साथ ही कार्रवाई पर भी सवाल उठाए है.
जांच में 100 रुपये भी नहीं मिले – कवासी लखमा
ED की रेड को लेकर कवासी लखमा ने कहा कि कल सुबह ED आई थी. रात 8 बजे ED घर से निकली. एक टुकड़ा कागज़ भी नहीं मिला. एक फूटी कौड़ी पैसा भी नहीं मिला. गाड़ी, बैग अलमारी पलंग सब जांच किए है. सब जांच किया ₹100 भी नहीं मिला. उन्होंने कहा कि ED ने खाना भी खाया, नाश्ता भी किया. खुद ही बनाया और खुद ही खाएं.
ये भी पढ़ें- Today Weather Update: दिल्ली और MP में आज भी होगी बारिश, इन राज्यों में कड़ाके की ठंड और कोहरा करेगा परेशान
उन्होंने आगे बताया कि ED पूछ रही थी कि तुम्हारे पास संपत्ति कितना है. चल और अचल संपत्ति के बारे में पूछा गया. नगदी के बारे में भी पूछा गया. मैंने बोला- मेरे खाते में पैसा है. मेरे पास अभी खाता नंबर नहीं है. सुकमा में है खाता देख कर बताऊंगा. जो-जो ED ने पूछा मैंने सब जवाब दिया. 2 दिन बाद हमारा एक पेट्रोल पंप खुल रहा है थोड़ा जमीन लिए हैं मंत्री बनने के बाद. एक एकड़ ये भी ED को बताया.
एपी त्रिपाठी को बताया शराब घोटाले का मास्टरमाइन्ड
शराब घोटाले को लेकर कवासी लखमा ने अब तक का सबसे बड़ा खुलासा किया है, ED ने शराब घोटाले को लेकर लखमा से कई सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि एपी त्रिपाठी कागज लेकर आता था, मैं केवल दस्तखत कागज पर करता था. कभी OSD जयंत देवांगन कागज लेकर आता था. किसमें कराते थे, वह नहीं पता. वहीं लोग पढ़ते थे, वही लोग लिखते थे.
उन्होंने शराब घोटाले पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि इस घोटाला का मास्टरमाइंड ऐपी त्रिपाठी है. मेरे अनपढ़ होने का फायदा उठाया. यह अधिकारियों का घोटाला है. इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं है. सुशील ओझा के पास कितना पैसा है यह बार-बार मुझे ED पूछ रही थी. टीवी और पेपर में आने के बाद मुझे घोटाला के बारे में मालूम हुआ. अनवर ढेबर से मैं आज तक नहीं मिला हूं ना फोन पर बात किया हूं. कितने करोड़ रुपए का घोटाला हुआ, यह मुझे मालूम नहीं मुझे तो 1 रुपया मिला नहीं. इस सरकार ने जानबूझकर मुझ पर दबाव बनाने के लिए ED की कार्रवाई करवाई है.
मैं अनपढ़, गरीब आदमी हूं – कवासी लखमा
कवासी लखमा ने कहा कि मैं अनपढ़ आदमी हूं, गरीब आदमी हूं. लगातार सुकमा से जीत रहा हूं. अभी चुनाव नजदीक है, पहले क्यों नहीं करवाई किए. सुशील ओझा कोई मेरा खास नहीं है. सुशील ओझा कांग्रेस का कार्यकर्ता है. मेरे साथ घूमता था. कुर्ता पजामा पहनने के अलावा सुशील ओझा के पास कुछ नहीं है. सुशील ने दूसरे समाज में शादी किया हुआ है. मेरे को भी बार-बार ED पूछ रही थी. सुशील ओझा से क्या संबंध है. मैं जब कभी भोपाल और दिल्ली जाता था, तो कभी राम भुवन कुशवाहा मेरे साथ जाता था तो कभी सुशील ओझा मेरे साथ जाता था. अगर उनके पास करोड़ों रुपए मिलेगा तो इसका मतलब है कि मेरा फायदा उठाया.