CG News: प्रशासन ने रुकवाई नाबालिग लड़की की सगाई, MP के लड़के से तय हुई थी शादी

CG News: कोरिया जिले के सोनहत जनपद क्षेत्र के कटघोरी ग्राम पंचायत सुंदरपुर में नाबालिग लड़की की शादी की तैयारी की जा रही थी. लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर इस सगाई को रोक दिया.
CG News

कोरिया

कमालुद्दीन अंसारी (कोरिया)

CG News: कोरिया जिले के सोनहत जनपद क्षेत्र के कटघोरी ग्राम पंचायत सुंदरपुर में नाबालिग लड़की की शादी की तैयारी की जा रही थी. लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर इस सगाई को रोक दिया. बताया जा रहा है कि लड़की की शादी मध्यप्रदेश के ग्वालियर के लड़के से तय की गई थी. सूचना मिलने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया.

नाबालिग लड़की की हो रही थी सगाई

गुरुवार की शाम को महिला एवं बाल विकास विभाग को सूचना मिली कि सुंदरपुर गांव में एक नाबालिग लड़की की शादी कराई जा रही है. जैसे ही टीम को यह जानकारी मिली, तुरंत अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहां पहले से ही लड़के पक्ष के लोग मौजूद थे और सगाई की रस्में निभाई जा रही थीं। अधिकारियों ने तत्काल कार्यक्रम को रोक दिया और परिजनों को समझाइश देते हुए विधिसंगत कार्रवाई की चेतावनी दी.

ये भी पढ़ें- CG Weather: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, बलरामपुर में गिरे ओले, कहीं जमकर हुई बारिश

महिला एवं बाल विकास विभाग ने की कार्रवाई

हमें सूचना मिली कि सुंदरपुर में नाबालिग लड़की की शादी हो रही है. तुरंत हमारी टीम वहां पहुंची और शादी को रुकवाया. मौके पर पंचनामा तैयार कर लिया गया है और लड़की व उसके परिजनों को आगे की कार्रवाई के लिए बाल कल्याण समिति (CWC) में प्रस्तुत किया जाएगा. प्राथमिक जांच में पैसों के लेन-देन की बात भी सामने आ रही है, जिसकी जांच की जाएगी.

हमारी टीम ने इस मामले पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी से विस्तार से बातचीत की. अधिकारी का कहना है कि जिले में बाल विवाह रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कहीं भी नाबालिगों की शादी हो रही हो, तो तुरंत इसकी सूचना दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके.

ज़रूर पढ़ें