CG News: अंधेरे में जिंदगी! सूरजपुर के 35 गांवों में बिजली नहीं, रात में बच्चे नहीं कर पाते पढ़ाई, ग्रामीण परेशान
CG News: सरगुजा संभाग स्थित सूरजपुर जिले में ऐसे 35 से अधिक गांव है जहां आजादी के इतने दशक बीत जाने के बाद भी अब तक बिजली नहीं पहुंच पाई है यहां इन गांवो में सोलर प्लांट लगाए गए ताकि लोगों के घर रोशन हो सके लेकिन क्रेड़ा विभाग के द्वारा प्लांट की देखरेख नहीं किए जाने की वजह से यह हमेशा खराब रहता है और कई गांव के सोलर प्लांट तो पिछले 6-7 महीने से खराब पड़े हुए हैं लेकिन उसके बाद भी इनका मरम्मत नहीं किया जा रहा है इसकी वजह से लोग बेहद परेशान हैं और इस साल इनकी दिवाली भी अंधेरे में ही गुजरी.
सूरजपुर के 35 गांवों में बिजली नहीं, ग्रामीण परेशान
सूरजपुर जिले के ओडगी विकासखंड में स्थित है बिहारपुर का क्षेत्र. इस इलाके में 35 से अधिक ऐसे गांव हैं, जहां बिजली नहीं पहुंच सकी है. ये सभी गांव जंगलों के बीचों-बीच स्थित हैं और कुछ गांव गुरु घासीदास अभ्यारण क्षेत्र में भी आते हैं, लेकिन इसके बाद भी इन गांवो में बिजली नहीं पहुंच सकी है. और सबसे बड़ी बात तो यह है कि बिजली नहीं होने के कारण 35 गांव के करीब 10 हजार से अधिक परिवार दशकों से अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं, जबकि यहां सबसे अधिक विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग रहते हैं. वहीं बिजली नहीं होने के कारण यहां के लोग मोबाइल फोन भी रिचार्ज नहीं कर पाते तो रात के समय इन्हें जंगली जानवरों का खतरा सताता है. वहीं इससे भी बड़ी बात तो यह है कि बिजली के अभाव में रात के समय यहां स्कूली बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते क्योंकि अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लोगों को केरोसिन भी नहीं मिल रहा है ऐसे में बच्चे किसी तरीके से आग जलाकर पढ़ाई करने के लिए मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें- CG News: कार्तिक पूर्णिमा की छत्तीसगढ़ में धूम, 20 हजार से ज्यादा लोगों ने मोहरा नदी में किया स्नान
सोलर प्लांट कई महीनों से खराब
बिजली विहीन इन गांवो में क्रेड़ा के द्वारा सोलर प्लांट लगाया गया था और इसके बाद उनकी देखरेख करने की जिम्मेदारी भी क्रेडा के इंजीनियर और अधिकारियों की थी लेकिन देखरेख और मरम्मत मे लापरवाही की वजह से अब अधिकतर प्लांट खराब हो चुके हैं. वहीं ग्रामीण कई बार इन्हें मरम्मत कर ठीक करने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं लोगों कहना है कि बिजली नहीं होने की वजह से वे एक तरफ जहां मोबाइल चार्ज नहीं कर पा रहे हैं, तो दूसरी तरफ टीवी भी नहीं चल रहा है. ऐसे में देश दुनिया से खुद को कटा हुआ महसूस करते हैं. दूसरी तरफ क्रेड़ा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सोलर प्लांट में लगे इनवर्टर खराब हो गए हैं इसकी वजह से गांवो में अंधेरा है और विभाग के पास इनवर्टर ही नहीं है इसकी वजह से नए इनवर्टर नहीं लग पा रहे हैं. जिस कंपनी ने यहां पर सोलर प्लांट की स्थापना की थी इसकी वारंटी की अवधि भी समाप्त हो चुकी है.
बिजली नहीं होने के कारण अंधेरे में लोग जिंदगी गुजारने के लिए मजबूर है लोगों का कहना है कि जब भी यहां नेता वोट मांगने के लिए पहुंचते हैं, तो उन्हें भरोसा दिलाया जाता है कि उनके गांव में बिजली पहुंच जाएगी लेकिन बिजली नहीं पहुंच पाने की वजह से अब उनका गांव विकास से दूर है इतना ही नहीं इसकी वजह से इन गांव में लोग अपनी बेटियों की शादी करने से भी कतराते हैं, क्योंकि जंगली इलाके में बसे इन गांवो में बिजली के अभाव में कई बार जंगली जानवर लोगों के घर के नजदीक तक पहुंच जाते हैं.