Raipur में धड़ल्ले से चल रहा नकली होलोग्राम का खेल, बेची जा रही शराब, दो आरोपी गिरफ्तार
दो आरोपी गिरफ्तार
अभिषेक तिवारी (रायपुर)
Raipur: राजधानी रायपुर में अभी भी नकली होलोग्राम का केस चल रहा है. नकली होलोग्राम और ढक्कन लगी शराब बेचने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. तेन्दुआ स्थित बीएच ढाबा में नकली शराब बेचा जा रहा था. वही इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
रायपुर में चल रहा नकली होलोग्राम का खेल
रायपुर के तेन्दुआ स्थित बीएच ढाबा में नकली शराब बेचा जा रहा था, वहीं सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग ने दबिश दी. इस दौरान ढाबा और एक दुकान से भारी मात्रा में नकली ढक्कन और अलग- अलग डिस्टलरी के नकली स्टीकर समेत नकली सुरक्षा होलोग्राम जब्त किया.
ये भी पढ़ें- Raigarh: ऑपरेशन थिएटर में निकल रहे सांप, MCH में 3 दिनों से गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी बंद
नकली होलोग्राम का ऐसे हुआ खुलासा
ये पूरा मामला आमानाका थाना इलाके का है, जहां के बीएच ढाबा का संचालक सकंटमोचन सिंह नकली शराब बेच रहा था वहीं बीरगांव के लक्ष्मी कॉम्पलेक्स स्थित श्री गणेश प्रिंटीग दुकान पर नकली सुरक्षा होलोग्राम और स्टीकर बनने का खुलासा हुआ है. प्रिंटिंग प्रेस से देशी प्लेन मदिरा में लगने वाले नकली होलोग्राम की 371 सीट जब्त किया गया है. नकली होलोग्राम और ढक्कन दूसरे जिले भेजे जाने के सबूत भी मिले है.