पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से माओवादी भी हुए दुखी, कड़ी निंदा करते हुए की सख्त कार्रवाई की मांग
CG News: बस्तर संभाग के पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर की चर्चा देश भर में हो रही है. बरेहमी से हुई पत्रकार मुकेश की हत्या पर माओवादी पार्टी ने भी दुख जताया है. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) दक्षिण सब जोनल ब्युरो दंण्डकारण्य ने पत्र जारी कर इस मर्डर की कड़ी निंदा की है. साथ ही इस केस में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है.
मुकेश चंद्राकर की हत्या से माओवादी हुए दुखी
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर माओवादी पार्टी ने दुख जताया है. कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) दक्षिण सब जोनल ब्युरो की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. इस पत्र में माओवादी संगठन की ओर से लिखा गया- ‘पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कड़ी निंदानीय है. हमारी पार्टी मुकेश चंद्राकर के प्रति खेद व्यक्त करती है. उन्की निर्मम हत्या की जानकारी 3 जनवरी 2025 को मिली. आदिवासी इलाके में जन्मे, पढ़े और बढ़े लोकल पत्रकार बनके मुकेश चंद्राकर एक पहचान बना था. वह जनता की कई समस्याओं और राजनीतिक, सामजिक, संस्कृतिक विषयों को एक्सपोज करने की जिम्मेदारी निभा रहे थे.’
सख्त कार्रवाई की मांग
कम्युनिस्ट पार्टी ने मुकेश चंद्राकर के परिजनों और मित्रों के प्रति इस दुखद घड़ी में सहानुभूति और संवेदना प्रकट की है. साथ ही मामले की जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है.
चार आरोपी गिरफ्तार
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 की शाम से लापता थे. 3 जनवरी 2025 को बीजापुर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक सेप्टिक टैंक के अंदर से उनका बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
पूरे केस की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. शनिवार को मर्डर केस के तीन आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के भाई रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया था. सोमवार सुबह फरार ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को भी हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है.
कौन थे पत्रकार मुकेश चंद्राकर?
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर जांबाज थे. नक्सलियों के गढ़ में साहसी पत्रकारिता के लिए उन्हें देशभर में जाना जाता था. नक्सलियों के गढ़ में भी वह तेज-तर्रार रिपोर्टिंग करते थे. ‘बस्तर जंक्शन’ नाम से उनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसे लाखों की संख्या में लोग देखना पसंद करते थे. इस चैनल पर उनके खूब फॉलोअर्स थे. उन्होंने कई बार अपनी जान की बिना परवाह किए नक्सलियों के चंगुल से जवानों की जान भी बचाई थी.