CG News: दुर्ग में 301 दिव्यांग जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह, सीएम विष्णुदेव साय भी हुए कार्यक्रम में शामिल

CG News: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि 6 महीना सरकार नहीं चलेगी. इसको लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि उन लोगों को अपनी चिंता होनी चाहिए, एनडीए की सरकार की चिंता ना करें.
CM Vishnudev Sai

301 दिव्यांग जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

CG News: आस्था बहुउद्देश्यीय कल्याण संस्था छत्तीसगढ़ के द्वारा दुर्ग जिले में 301 दिव्यांग जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और दुर्ग सांसद विजय बघेल अग्रसेन भवन में आयोजित 301 दिव्यांग जोड़ों के विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए एवं नवदपत्तियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किए.

दुर्ग के अग्रसेन भवन में आस्था बहुउद्देश्यीय कल्याण संस्था छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय निर्धन दिव्यांग आदर्श विवाह में शामिल होने पहुंचे सीएम विष्णु देव साय ने 310 दिव्यांग नव विवाहित जोड़ों को पुष्प वर्षा कर वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी. वहीं सीएम ने कहा कि आस्था बहुउद्देशी संस्था के द्वारा किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय कार्य है, ढाई सौ से ज्यादा दिव्यांग वर वधू का विवाह संपन्न हुआ है, इसके लिए संस्था को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं उन्हें बहुत बहुत बशुभकामना देता हूं. उन्होंने कहा कि यह संस्था नेत्रदान, लावारिस लाशों का दाह संस्कार जैसे अन्य को कार्य करते हैं.

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: नारायणपुर मुठभेड़ में जवान शहीद, CM साय बोले- नक्सलवाद को खत्म कर देंगे

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि 6 महीना सरकार नहीं चलेगी. इसको लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि उन लोगों को अपनी चिंता होनी चाहिए, एनडीए की सरकार की चिंता ना करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार में प्रधानमंत्री बने हैं और गठबंधन बहुत मजबूत है. भारतीय जनता पार्टी 240 सेट लाई है, कांग्रेस तीनों लोकसभा में इतने सेट उन्हें नहीं मिला, अपनी स्थिति पर पहले आकलन करनी चाहिए, अपनी पार्टी को कैसे मजबूत करें इस दिशा में सोचेंगे तो अच्छा होगा.

ज़रूर पढ़ें