CG News: खूबसूरत वाटरफॉल के पास नहाने और सेल्फी लेने पर लगा बैन! पकड़े गए तो होगी कड़ी कार्रवाई
अमृतधारा जलप्रपात
CG News: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री होने ही वाली है. ऐसे में जलप्रपातों पर पानी का बहाव तेज हो जाता है, जिस कारण वह और भी खूबसूरत लगने लगते हैं. लेकिन अगर आप इस मानसून मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में मौजूद अलग-अलग खूबसूरत वाटरफॉल्स पर जाकर नजारे देखने के साथ-साथ वहां नहाने और सेल्फी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. अगर आपने ऐसा कुछ किया तो आपके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सकता है.
MCB में खूबसूरत वाटरफॉल
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में अनेक खूबसूरत जलप्रपात स्थित हैं. इनमें अमृतधारा, रमदहा और कर्म घोंघा जिले के प्रमुख जलप्रपात हैं. हर साल मानसून में इन खूबसूरत प्राकृतिक स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है. कई बार यहां लोगों की लापरवाही की वजह से दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. इन हादसों को ध्यान में रखते हुए इस अब जिले के विभिन्न जलप्रपातों के आसपास नहाने और सेल्फी लेने पर बैन लगा दिया गया है. ऐसा करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी.
तहसीलदार समीर शर्मा ने भेजा जेल
एक दिन पहले ही नागपुर तहसीलदार समीर शर्मा के नेतृत्व में अमृतधारा जलप्रपात पर कार्रवाई की गई है. जानकारी के मुताबिक कृष गुप्ता (19 साल) और मोहम्मद अरशद (20 साल) अमृतधारा जलप्रपात पर पहुंचे थे. इन्हें जलप्रपात के नीचे पानी के बेहद करीब नहाते हुए देखा गया, जिसके चलते इन्हें तत्काल गिरफ्तार कर थाना नागपुर ले जाया गया. थाने में परिजनों के निवेदन पर दोनों युवकों को सख्त समझाइश देकर रिहा किया गया.
हो चुके हैं कई हादसे
यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी जिले के विभिन्न जलप्रपातों में इस तरह की लापरवाहियों के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इन्हीं घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सख्त चेतावनी जारी की है. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति चाहे वह अकेले हो या समूह में जलप्रपात के आसपास नहाते हुए या सेल्फी लेते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी प्रकरण दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.
दूर से लें खूबसूरत नजारों का आनंद
जिला प्रशासन ने सभी पर्यटकों से अपील की है कि वे सुरक्षा मानकों का पालन करें और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद सुरक्षित दूरी से लें.