CG News: हिंदू जनसंख्या पर शंकराचार्य निश्चलानंद महाराज ने दिया बड़ा बयान, RSS प्रमुख मोहन भागवत को बताया दया का पात्र
CG News: पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद महाराज रायपुर आए हैं. जहां उन्होंने आज मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने हिन्दू जनसंख्या, धर्मांतरण समेत मोहन भागवत को लेकर बड़ा बयान दिया है.
शेर कम हो लेकिन शेर होता है – निश्चलानंद
शंकराचार्य निश्चलानंद महाराज ने हिंदू जनसंख्या पर कहा कि शेर कम हो लेकिन शेर होता है.
बिना परिवार नियोजन और गर्भपात्र के जनसंख्या नियंत्रित रहे. जब तक हिंदू सुरक्षित तब तक दूसरी कौम सुरक्षित है. जैन बौद्ध सिख अल्पसंख्यक के लोभ में आए. उन्होंने आगे कहा कि लोभ में न आए होते तो हिंदु विश्व में दूसरे नंबर पर होते.
निश्चलानंद महाराज ने मोहन भागवत को बताया दया का पात्र
निश्चलानंद महाराज ने मंदिर-मस्जिद विवाद पर RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि स्वयं सेवक बनते बनते सर्व संचालक बन जाते है. इन्हें 12 महीने बोलना है इसलिए कुछ भी बोल देते है. बाद में लज्जित होते है और कह देते है. हमारे बयानो की आलोचना करने का सबको अधिकार है. मोहन भागवत में हिन्दू का चिन्ह न ढूंढे ये आलोचना के नहीं दया के पात्र है.