पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर CM विष्णु देव साय का कड़ा रुख, दोषियों पर कार्रवाई को लेकर कही बड़ी बात

CG News:  बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. 3 जनवरी को उनका शव सेप्टिक टैंक में मिला. वहीं इस मामले पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एक्शन मोड में नजर आ रहे है, उन्होंने उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की बात करते हुए कहा कि कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा.
CG News

सीएम विष्णु देव साय

CG News: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. 3 जनवरी को उनका शव सेप्टिक टैंक में मिला. वहीं इस मामले पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एक्शन मोड में नजर आ रहे है, उन्होंने उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की बात करते हुए कहा कि कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा.

दोषियों पर कार्रवाई को लेकर CM ने कही बड़ी बात

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में CM विष्णु देव साय एक्शन मोड में नजर आ रहे है, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की डेड बॉडी मिलना दुखद है. SIT का गठन किया गया है जो दोषी है वह नहीं बक्शे जाएंगे. आरोपियों के अकाउंड सील कर दिया गया है. आरोपी के अवैध कब्जे को हटाया गया है. पत्रकार हत्याकांड मामले में कोई दोषीदार बक्शे नहीं जायेंगे.

SIT का किया गया गठन

पत्रकार की हत्या के मामले में तीन आरोपी- रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और एक साथी महेंद्र रामटेके को हिरासत में ले लिया है. वहीं इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए सरकार ने 11 सदस्यों की SIT टीम का गठन किया गया है. ये टीम इस मामले की पूरी जांच करेगी.

ये भी पढ़ें- CG News: निकाय चुनाव के पहले कांग्रेस को झटका, भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार ने दिया इस्तीफा

सेप्टिक टैंक में मिला था मुकेश चंद्राकर का शव

जांबाज और साहसी पत्रकार मुकेश चंद्राकर न्यू ईयर यानी 1 जनवरी 2025 की शाम अचानक लापता हो गए थे. तीन दिनों से लगातार उनकी तलाश की जा रही थी. फिर 3 जनवरी की शाम को बीजापुर के चट्टानपारा बस्ती में सड़क ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में सेप्टिक टैंक के अंदर से उनका शव बरामद किया गया.

जान पर खेलकर बचाई थी जवान की जान

मुकेश चंद्राकर सिर्फ अपनी रिपोर्टिंग के लिए ही नहीं मशहूर थे. उन्होंने कई बार अपनी जान की परवाह किए बिना नक्सलियों के चंगुल से जवानों को छुड़ाया भी है. इस बात को पूरे देश ने तब जाना जब साल 2021 में बड़ी नक्सली मुठभेड़ हुई. इन नक्सली मुठभेड़ में 23 जवान शहीद हो गए थे. मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने एक जवान को कैद भी कर लिया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद जाबांज पत्रकार मुकेश चंद्राकर नक्सलियों के पास गए और आग्रह कर जवान को रिहा कराया था. जवान को बाइक पर बैठाकर जब मुकेश वापस आए तो पूरे देश ने उनके साहस को सलाम किया. पत्रकार मुकेश चंद्राकर एक मशहूर यूट्यूबर भी थे. ‘बस्तर जंक्शन’ नाम से उनका एक यूट्यूब चैनल था, जिसमें उनके खूब सारे फॉलोअर्स थे.

ज़रूर पढ़ें