बीजापुर नक्सली हमले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल; दीपक बैज ने बताया चूक, की जांच की मांग

CG News: बीजापुर नक्सली हमले में 9 जवान शहीद होने पर PCC चीफ दीपक बैज ने दुख जताया है. साथ ही उन्होंने इसे लेकर सरकार पर सवाल भी उठाए हैं.
cg_news

कांग्रेस ने उठाए सवाल

CG News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले में 6 जनवरी 2025 की दोपहर नक्सलियों ने कायराना हरकत करते हुए जवानों पर बड़ा हमला (Bijapur Naxal Attack) कर दिया. नक्सलियों ने सर्च ऑपरेशन से लौट रहे जवानों की गाड़ी को IED ब्लास्ट कर उड़ाया. इस हमले में 9 जवान शहीद हो गए हैं. इस हमले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश की साय सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

PCC चीफ दीपक बैज ने उठाए सवाल

बीजापुर नक्सल अटैक में शहीद हुए जवानों को PCC चीफ दीपक बैज ने श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा- ‘आज बीजापुर नक्सल हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि. साथ ही साथ घायल जवानों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. शहीद जवानों के परिवार को ईश्वर दुख सहने की शक्ति दे. यह बहुत ही दुखद खबर है.’

दीपक बैज ने आगे कहा- ‘कहीं न कहीं सरकार की नक्सल नीति स्पष्ट नहीं है. सरकार की विफलताओं की वजह से यह घटना घटी है. कहीं न कहीं चूक हुई है, जो जांच का विषय है. सरकार जिस मोर्चे पर काम कर रही है मुझे लगता है वह बहुत ही ओवर कॉन्फिडेंस है. बस्तर की परिस्थितियां उतनी अनुकूल नहीं हैं. बस्तर में भौगोलिक दृष्टि से कठिन स्थितियां हैं. इनमें बहुत ही सावधानी और प्लानिंग की जरूरत है.’

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने दिया बयान

बीजापुर नक्सल अटैक को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा-‘यह बहुत दुखद बात है एक दिन आप दो और तीन नक्सली को मारते हो और दिन भर उसी के गाना गाते हो. जहां हमारे जवान मारे जा रहे हैं उन्हें पूरा संरक्षण नहीं मिल रहा है. हम भी नक्सली को मारना चाहते थे. हम भी नक्सलियों से अच्छा व्यवहार नहीं रखते थे, लेकिन एक तरीका होता है कैसे लड़ना है, पूछ लो कहां पर है. अपने अभियान को बता कर सैनिक भाइयों को मरवा रहे हैं.’

ये भी पढ़ें- Bijapur Naxal Attack: नक्सलियों को ढेर कर वापस लौट रहे जवानों पर हमला, गाड़ी को ब्लास्ट में उड़ाया, 9 जवान शहीद

बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला

6 जनवरी की दोपहर अबूझमाड़ के जंगलों में सफल ऑपरेशन के बाद संयुक्त टीम वापस लौट रही थी. तीन गाड़ी में सवार 15 जवान जब बीजापुर जिले के कुटरू मार्ग के अंबेली गांव पहुंचे, तो नक्सलियों ने उनकी गाड़ी को अपना निशाना बना लिया. नक्सलियों ने जवानों के एक स्कॉर्पियों वाहन को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया. इस हमले में 8 जवान और एक ड्राइवर समेत कुल 9 जवान शहीद हो गए.

ज़रूर पढ़ें