CG News: छत्तीसगढ़ में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आज के नए रेट

CG News: छत्तीसगढ़वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिवाली के मौके पर केंद्र ने राज्य के ग्रामीण अंचल वाले जिलों को बड़ी सौगात दी है. इन जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं. जानें नए रेट-
cg news

कॉन्सेप्ट इमेज

CG News: दिवाली के मौके पर केंद्र और तेल कंपनियों ने छत्तीसगढ़वासियों को बड़ी खुशखबरी दी है. राज्य के ग्रामीण और दूरस्त अंचल वाले जिलों को बड़ी सौगात मिली है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर संभाग के सभी जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम सस्ते हो गए हैं. कम होने के बाद नई कीमत रात 12 बजे से लागू कर दी गई है.

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम

बस्तर संभाग के सुकमा में पेट्रोल 2.09 रुपए और डीजल 2.02 रुपए सस्ता हो गया है. पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी का लाभ बीजापुर , बैलाडीला , कटेकल्याण, बचेली, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलेवासियों को मिलेगा.

जानें कहां कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

सुकमा में पेट्रोल 2.09 रुपए और डीजल 2.02 रुपए सस्ता
बीजापुर में पेट्रोल 2.70 रुपए और डीजल 2.60 रुपए सस्ता
दंतेवाड़ा में पेट्रोल 2. 23 रुपए और डीजल 2.15 रुपए सस्ता
बैलाडीला में पेट्रोल 2.50 रुपए और डीजल 2. 41 रुपए सस्ता
कटेकल्याण में पेट्रोल 2.46 रुपए और डीजल 2.36 रुपए सस्ता
बचेली में पेट्रोल 2.35 रुपए और डीजल 2.26 रुपए सस्ता

cg news
छत्तीसगढ़ में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी 

इस बात की जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी है. उन्होंने X पर लिखा- ‘धनतेरस के शुभ अवसर पर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों को दी गई बड़ी सौगात का हार्दिक स्वागत. 7 वर्षों से चली आ रही डिमांड हुई पूरी. उपभोकताओं को मिलेंगी बेहतर सेवाएं पर पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं. तेल कंपनियों द्वारा दूरदराज़ स्थानों (तेल विपणन कंपनियों के पेट्रोल और डीजल डिपो से दूर) पर स्थित उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए अंतर-राज्य माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने का भी बड़ा निर्णय. इससे बहुत जगहों के उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल और डीजल होगा और सस्ता!.’

छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में पेट्रोल-डीजल की कम कीमत को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि केंद्र सरकार हर वर्ग का विशेष ध्यान दे रही है. साथ ही कहा कि इस बार की दीपावली और भी खास है क्योंकि 500 साल बाद अयोध्या में दीप उत्सव लोग धूमधाम से मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CG News: धनतेरस पर PM मोदी की छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात, बिलासपुर में सुपर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन

बता दें कि छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तराखंड, मिजोरम, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के दूरस्थ जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आई है.

ज़रूर पढ़ें