CG News: CM विष्णु देव साय का 61वां जन्मदिन, PM मोदी ने इस अंदाज में दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम विष्णु देव साय
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज 61वां जन्मदिन है. निजी निवास बगिया में परिवार और क्षेत्रवासियों के साथ जन्मदिन मनाएंगे. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी. इसके अलावा सीएम मोहन यादव, योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम विष्णु देव साय को जन्मदिन की बधाई दी, PM ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. वह राज्य के लोगों के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर रहे हैं. उन्हें सार्वजनिक सेवा में लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिले.
अमित शाह ने की CM साय के कामों की सराहना
गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा कि- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. छत्तीसगढ़ में भाजपा को जनविश्वास का केंद्र बनाने में आपकी भूमिका सराहनीय है. ईश्वर से आपके दीर्घायु जीवन व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ.
योगी आदित्यनाथ ने CM साय के दीर्घायु की कामना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीएम विष्णु देव साय को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा कि- मां दंतेश्वरी जी की कृपा आप पर बनी रहे। आपको सुदीर्घ, सुयशपूर्ण जीवन एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो, यही कामना है.
सीएम मोहन यादव ने दी बधाई
CM विष्णु देव साय के जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव ने उन्हें बधाई दी उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बाबा महाकाल आपको दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन प्रदान करें और जनसेवा व विकास के आपके सभी संकल्प सिद्ध हों, यही प्रार्थना है.
अपने गृह ग्राम बगिया के लिए निकले सीएम
सीएम विष्णु देव साय निजी निवास बगिया में परिवार और क्षेत्रवासियों के साथ जन्मदिन मनाएंगे. 10.30 बजे रायपुर निजी निवास बगिया के लिए निकले. वहां पर सत्यनारायण व्रत कथा सुनेंगे. शाम 5.30 बजे रायपुर लौटेंगे.