CG News: बृहस्पत सिंह ने क्यों कहा-‘TS बाबा राजा थे, राजा हैं और राजा रहेंगे…’

CG News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह ने पार्टी में वापसी की इच्छा जताई है. इस मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है. Vistaar News से बातचीत में बृहस्पत सिंह ने कहा- 'TS बाबा राजा थे, राजा हैं और राजा रहेंगे…'
cg_news

बृहस्पत सिंह और टीएस सिंहदेव

CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव पर विवादित बयान देने वाले बृहस्पत सिंह पार्टी में वापसी की इच्छा जता रहे हैं. पूर्व विधायक लगातार पार्टी में वापसी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. उनकी इस जद्दोजहद को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस मामले पर TS सिंहदेव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. इस बीच Vistaar News से बातचीत में बृहस्पत सिंह ने कहा कि TS बाबा राजा थे, राजा हैं और राजा रहेंगे.

पार्टी से निष्काषित हैं बृहस्पत सिंह

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह हमेशा से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी एस सिंह देव के खिलाफ विवादित बयान दे दिया था, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था, लेकिन अब बृहस्पत सिंह को टी एस बाबा पर दिए गए बयान को लेकर पछतावा हो रहा है और वह आप फिर से पार्टी में वापस आना चाहते हैं.

पत्र लिखकर वापसी की जताई इच्छा

उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखा है. बृहस्पत सिंह ने माफी मांगते हुए पत्र में लिखा कि 2023 में टिकट नहीं मिलने की वजह से और विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार की वजह से आवेश में आकर बड़े नेताओं के उपर टिप्पणी कर दी थी, जिसके लिए वह माफी मांगते हैं और भविष्य में ऐसी कोई भी बयानबाजी नहीं करेंगे. इसे लेकर Vistaar News ने जब बृहस्पति सिंह से बातचीत की तो उन्होंने कहा- ‘टी एस बाबा राजा थे, राजा हैं और राजा रहेंगे…’

ये भी पढ़ें- क्या है Chhattisgarh का नान घोटाला, जिसके हर पहलुओं की जांच करेगी CBI; नोटिफिकेशन जारी

अमरजीत भगत ने दिया बड़ा बयान

कांग्रेस में बृहस्पत सिंह की घर वापसी की इच्छा को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता अमरजीत भगत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा- ‘क्षमा बड़न को चाहिए, छोटन को उत्पात. दोनों के बीच अतरंग संबंध हैं, हमने करीब से देखा है.’

TS सिंहदेव की प्रतिक्रिया आई सामने

वहीं, पूरे मामले में टी एस बाबा ने कहा कि इसका निर्णय कांग्रेस की कमेटी करेगी. उनकि बृहस्पत सिंह से बात नहीं हुई है. उन्होंने जो कहा था, बेहद आपत्तिजनक और अस्वीकार्य था.. वे मन से मान लें कि गलती हुई है तो सॉरी कहने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें- CG News: पूर्व डिप्टी CM टीएस बाबा ने 999/- में किया Ambikapur से Raipur तक हवाई सफर, कहा- ‘Surguja को मिले पंख’

क्यों निष्काषित हुए थे बृहस्पत सिंह

साल 2023 में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हार के बाद बृहस्पत सिंह ने तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा और टीएस सिंहदेव को लेकर विवादित बयान दिया था. बृहस्पत सिंह ने कहा था- ‘जब से प्रभारी मैडम सरगुजा दौरे पर गई हैं, तब बाबा गाड़ी चला रहे हैं और मैडम हीरोइन की तरह फोटो खिंचवा रही हैं. इतना ही नहीं विधायक रहते हुए बृहस्पत सिंह ने टी एस बाबा पर हत्या करवाने का भी आरोप लगा दिया था, जिस पर बाबा को काफी विवादों में घिरना पड़ा था. फिलहाल देखने वाली बात होगी की यदि बृहस्पति सिंह की कांग्रेस में वापसी होती है तो राजनीति कितना गरमाती है.

ज़रूर पढ़ें