ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी आग के मामले में कार्रवाई, ईई का हुआ ट्रांसफर, Raigarh में स्टोर कीपर सस्पेंड

ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी आग
अश्वनी मालाकार (रायगढ़)
Raigarh: रायगढ़ जिले के कोतरा रोड स्थित ट्रांसफार्मर गोदाम में भीषण आग लग गई. उस गोदाम में पुराने और खराब ट्रांसफार्मर रखे हुए थे. वहीं आग कालोनी तक भी पहुंच गई थी. इसके बाद इस मामले में आज एक्शन लिया गया है, और ईई का ट्रांसफर कर स्टोर कीपर को सस्पेंड किया गया है.
ट्रांसफार्मर गोदाम में लगी आग पर एक्शन
17 मार्च को ट्रांसफार्मर स्टोर एरिया में आग लगने के मामले में ईई गुंजन शर्मा का रायपुर ट्रांसफर कर दिया गया है, वहीं स्टोर कीपर विवेक विश्वकर्मा को सस्पेंड किया गया है. अभी भी इस मामले की जांच चल रही है.
आग की लपेटें पूरे शहर में दिखाई दे रही है, पहले जिंदल की एक फायर ब्रिगेड गाड़ियां और सरकारी एक फायर ब्रिगेड गाड़ी आग बुझाने पहुंची थी लेकिन नाकाम रही जिसके बाद निगम से तीन पानी टैंकर पहुंची है, साथ जिंदल और प्रशासन की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार पहुंच रही है लेकिन आग इतनी तेजी से फैल गई है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां से बुझाने में नाकाम है.
ये भी पढ़ें- बिहार दिवस दिवस पर राजकीय गीत की जगह नितिन नबीन की तारीफ में बजा गाना, दीपक बैज बोले- चापलूसी में गाया गाना
गजानंद पुरम कॉलोनी तक पहुंची पहुंची थी आग
बता दें कि आग की लपटें इतनी तेज थी की आग गजानंद पुरम कॉलोनी तक पहुंच गई. जिसके बाद कॉलोनी खाली कराया गया था. इसी कॉलोनी में पूर्व विधायक प्रकाश नायक भी रहते है.
पहले भी लग चुकी है आग
पहले भी ट्रांसफार्मर यार्ड में आग लग चुकी है, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ था. साथ ही गजानंद पुरम कॉलोनी में रहने वाले लोगों के घरों के टीवी, फ्रिज और घरों के तमाम सामान जलकर खाक हो गए थे, जिसके बाद भी बिजली विभाग अलर्ट नहीं हुई और खामियां यह की इस बार भी आग लगी और गजानंद पुरम कॉलोनी के रहने वाले लोगों को इसका परिणाम भुगतान पड़ रहा है.