Raipur: भारत की जीत के बाद फटाखे फोड़ने को लेकर विवाद, दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे
दो पक्षों के बीच झड़प
अभिषेक तिवारी (रायपुर)
Raipur: भारत के ICC चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनने के बाद जश्न मनाने को लेकर रायपुर में विवाद हो गया. जयस्तंभ चौक के पास जीत का जश्न मनाया जा रहा था, इसी दौरान फटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों में बहस हो गई. इसके बाद जमकर लात घूंसे चले.
रायपुर में दो पक्षों में चले लात-घूंसे
रायपुर के जयस्तंभ चौक में भारत की जीत का जश्न मनाया जा रहा था, वहीं इसके बाद में कुछ लड़कों के बीच पटाखे को लोगों के बीच फोड़ने लगे जिसके कारण दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया. विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लात घुसे और फिर पुलिस को आकर मामला शांत करना पड़ा
जीत के बाद लोगों में दिखा उत्साह
रायपुर में फाइनल मैच देखने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. रायपुर के क्लब, रेस्टोरेंट, मॉल्स और मल्टीप्लैक्स थिएटर में मैच देखने लोग बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. यहां 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में टिकट बिके हैं. इंडिया टीम के धमाकेदार जीत के बाद रायपुर की गलियों ने जमकर पटाखे फूटे. लोगों ने भारत माता की जय के नारे लग रहे हैं। हर तरफ लोग खुशियां मना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में Bhupesh Baghel के घर ED की रेड से दिल्ली तक मची हलचल, क्यों पंजाब से जुड़ रहा कनेक्शन?
CM विष्णु देव साय ने दी बधाई
टीम इंडिया की जीत पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने बधाई दी है. सीएम साय ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए कहा- मेरा भारत महान, दुबई में मार लिया मैदान, जय हो-जय हो हिंदुस्तान. चैंपियंस टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ये जीत है 140 करोड़ देशवासियों के उम्मीद की, ये जीत है टीम इंडिया की. शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद! भारत माता की जय.