CG News: आज से शुरू होगा राज्योत्सव, CM मोहन यादव होंगे मुख्य अतिथि…जानें और क्या होगा खास
CG News: नवा रायपुर में आज से 6 नवंबर तक राज्योत्सव का भव्य आयोजन हो रहा है. 4 नवंबर को राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे और राज्योत्सव के समापन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे.
CG News: नवा रायपुर में आज से 6 नवंबर तक राज्योत्सव का भव्य आयोजन हो रहा है. 4 नवंबर को राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे और राज्योत्सव के समापन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे.
राज्योत्सव में होंगे ये कार्यक्रम
- राज्योत्सव में मशहूर कलाकार रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे. 4 नवंबर को नवा रायपुर में शाम 4.30 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. बॉलीवुड सिंगर शान यहां प्रस्तुति देंगे. रिखी क्षत्रीय की टीम लोक नृत्य दिखाएगी. मोहन चौहान और साथी की तरफ से आदिवृंदम की प्रस्तुति होगी. इस दौरान रामायण की भी प्रस्तुति दी जाएगी.
- 5 नवंबर को पुरानिक साहू द्वारा सांस्कृतिक लहर गंगा पेश किया जाएगा. सुरेन्द्र साहू, भोला यादव एवं साथियों द्वारा लोक धुन की प्रस्तुति दी जाएगी. मोहन नायडू एवं साथियों द्वारा द मून लाईट रागा पेश किया जाएगा. गायिका आरू साहू और नीति मोहन भी प्रस्तुति देंगी.
- 6 नवंबर को अनुराग शर्मा द्वारा अनुराग स्टार नाइट दिखाया जाएगा. इसके अलावा मनोज प्रसाद मलखंभ करेंगे. गायक पवनदीप एवं अरूनिता भी गायकी का जलवा बिखेरेंगे
ये भी पढ़ें- राजधानी में बढ़ते अपराध के बाद SSP का सख्त एक्शन, इस थाना प्रभारी को हटाया
प्रदर्शनी का होगा आयोजन
राज्योत्सव पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है. सभी विभागों द्वारा राज्योत्सव स्थल पर भव्य एवं आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके लिए शिल्पग्राम भी तैयार किया गया है. इस प्रदर्शनी में कई उत्पाद बिक्री के लिए मौजूद रहेंगे. जिसे लोग खरीद सकते हैं. इसके अलावा फूड कोर्ट और मीना बाजार भी यहां तैयार किया गया है.