CG News: पूर्व की कांग्रेस सरकार पर राकेश टिकैत ने साधा निशाना, बोले- भूपेश बघेल ने कुछ काम नहीं किया
किसान नेता राकेश टिकैत
CG News: किसान नेता राकेश टिकैत आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे हैं. इस दौरान राकेश टिकैत ने MSP गारंटी कानून को लेकर बड़ा बयान दिया. वहीं पूर्व की भूपेश सरकार पर निशाना साधा है.
भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों के लिए नहीं किया काम – राकेश टिकैत
पूर्व की भूपेश बघेल की सरकार पर किसान नेता ने निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने काम नहीं किया. छत्तीसगढ़ में 3 साल आंदोलन चला लेकिन भूपेश बघेल ने काम नहीं किया. भूमि अधिग्रहण और हसदेव को लेकर भी भूपेश बघेल की सरकार ने काम नहीं किया. इसलिए प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है.
MSP गारंटी कानून पर दिया बड़ा बयान
राकेश टिकैत ने MSP गारंटी कानून को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि यहां का जंगल बचे. जिस जंगल में पेड़ लगाने की बात करते, उस जंगल को काटा जा रहा है. MSP गारंटी कानून इस वक्त देश पर बड़ा सवाल बना हुआ. MSP गारंटी कानून के पक्ष में छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र को चिट्ठी लिखें. छत्तीसगढ़ के किसानों को और सुविधा मिले इसके लिए सरकार प्रयास करें. जहां भी किसानों को दिक्कत होगी वहां हम जाएंगे. आंदोलन और आंदोलनकारी देश में जिंदा रहना चाहिए. छत्तीसगढ़ के किसानों की आवाज राष्ट्रीय पटल पर जानी चाहिए इसी वजह से हम यहां आए हैं.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में मुस्लिम ठेकेदारों को आरक्षण, CM साय ने बताया तुष्टिकरण की पराकाष्ठा, अरुण साव ने भी साधा निशाना
चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले राकेश टिकैत
राकेश टिकैत ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि चुनाव से हम दूर हैं. किसी भी किसान संगठन को चुनाव में नहीं जाना चाहिए.
देश को एक बड़ी आंदोलन की जरुरत
उन्होंने कहा कि आंदोलन से आवाज और पॉलिसी निकलती है. जो दिल्ली में 13 महीने आंदोलन चला आज उसी का नतीजा है कि हर राजनीतिक दल किसानों की चर्चा करती है. सरकारों के दिमाग से किसान शब्द नहीं निकले इस वजह से आंदोलन जरूरी है. देश को एक बड़ा आंदोलन फिर करना पड़ेगा.