CG News: दीपक बैज के आवास की रेकी से जमकर मचा बवाल, प्रदेश में शुरू हुई सियासत

CG News: छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के घर पर रेकी का मामला सामने आया है. पीसीसी चीफ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दंतेवाड़ा पुलिस पर जासूसी का आरोप लगाया है. जिसके बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है.
CG News

दीपक बैज के घर की रेकी

CG News: छत्तीसगढ़ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के घर पर रेकी का मामला सामने आया है. पीसीसी चीफ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दंतेवाड़ा पुलिस पर जासूसी का आरोप लगाया है. जिसके बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है.

दीपक बैज के आवास की हुई रेकी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और कार्यकर्ताओं ने दंतेवाड़ा पुलिस पर जासूसी का आरोप लगाया. वहीं दीपक बैज के घर की रेकी करने के आरोप में इंस्पेक्टर और तीन पुलिसकर्मियों को निशानदेही पर पकड़ा गया. वहीं मामला सामने आने के बाद गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें- MP-CG News LIVE: पीथमपुर में आज से जलेगा यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा, बिलासपुर में नवनिर्वाचित महापौर और पार्षद लेंगे शपथ

दीपक बैज बोले- घर पर रेकी करने का क्या मतलब?

इसके बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंची पुलिस को घेर लिया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राजनीतिक द्वेष से निगरानी करवाई जा रही है. वहीं मौके पर पहुंचे पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा पुलिस जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश गौतम को ढूंढने पहुंची है. उन्होंने कहा कि घर की रेकी करने का क्या मतलब? हम विधानसभा में यह मामला उठायेंगे.

ये जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश – अरुण साव

वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज के आवास पर हुई रेकी के मामले में प्रदेश में फिर सियासत शुरू हो गई है. इस मामले पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस जनता का ध्यान भटकने की कोशिश कर रहे हैं. निराधार और बेबुनियाद आरोप है. यह विष्णु का सुशासन है बीजेपी की सरकार है. पंचायत और नगरी चुनाव में विशाल बहुमत से जीत हासिल हुई. बीजेपी के पक्ष में छत्तीसगढ़ की जनता खड़ी है. नगर पालिका निगम में शून्य में कांग्रेस आउट हुई. जो दुर्दशा कांग्रेस की हुई है. इस वजह से कांग्रेस पार्टी के नेता इस प्रकार के ऊलजुल बयान दे रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें