जेल में बंद कवासी लखमा से मिले सचिन पायलट, बोले- हम कोर्ट और राजनीति दोनों की लड़ाई लड़ते रहेंगे

CG News: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में सेंट्रल जेल में बंद कवासी लखमा से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने मुलाकात की.
CG News

जेल पहुंचे सचिन पायलट

CG News: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में सेंट्रल जेल में बंद कवासी लखमा से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधायक देवेंद्र यादव समेत कई अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे.

हम कोर्ट और राजनीति दोनों की लड़ाई लड़ते रहेंगे – सचिन पायलट

प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने जेल में बंद कवासी लखमा से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जो भाजपा के विचारधारा का विरोध करते है, सरकार उनके साथ ऐसा ही व्यवहार करती है. हम न्यायालय में लड़ाई लड़ते रहेंगे. लोगों का चरित्रहनन करने की कोशिश की जाती है. सरकारी द्वारा एजेंसी के माध्यम से मनोबल तोड़ने की कोशिश की जाती है. हमें पूरा विश्वास है कि हमें न्यायालय के माध्यम से विजय मिलेगी. हमारा पोलिटिकल संघर्ष जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- CG Assembly Budget Session Live: सदन में गूंजा छात्रावासों में बच्चों की मौत का मुद्दा, विपक्ष ने किया वॉकआउट

उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियों का धड़ल्ले से दुरुपयोग हो रहा है. ये व्यक्ति विशेष की लड़ाई नहीं, हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे. पूरे देश में जहां-जहां बीजेपी, सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है. वहां-वहां विरोध करेंगे.

चरणदास महंत ने सरकार पर साधा निशाना

कवासी लखमा से मिलकर सेंट्रल जेल से बाहर निकलने पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास ने कहा कि महंत शासन की ओर से जो भी कष्ट मिल रहा है, उसे कवासी लखमा बड़े दिलेरी के साथ झेल रहा है. झेलने की उसको ताकत है. जो वहां सह रहा वो सरकार की प्रताड़ना है. केंद्रीय राज्य सरकार की प्रताड़ना को झेलने में कोई कोताही नहीं बरत रहा है.

ज़रूर पढ़ें