CG News: संविधान दिवस पर साय सरकार ने किया कार्यक्रम, कांग्रेस बोली- संविधान के साथ कर रहे खिलवाड़

Chhattisgarh: देशभर में भारतीय संविधान के 75वें वर्ष पूरा होने पर संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसे लेकर सालभर स्मरणोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसी के तहत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भव्य आयोजन किया गया.
CG News

सीएम साय और कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू

Chhattisgarh: देशभर में भारतीय संविधान के 75वें वर्ष पूरा होने पर संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसे लेकर सालभर स्मरणोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसी के तहत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भव्य आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. देशभर में मनाया जा रहा संविधान दिवस कार्यक्रम को लेकर अब छत्तीसगढ़ की सियासत में जुबानी जंग तेज हो गई है.

कांग्रेस ने संविधान के साथ खिलवाड़ किया – CM विष्णु देव साय

26 नवंबर 1949 देश के इतिहास का वह सुनहरा दिन था जब देश के संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मर्पित किया गया था. यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इसी दिन से देश के नागरिकों को अपने अधिकार मिले थे. सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता देश के हर नागरिक को दी गई. इसी की याद में बीजेपी देशभर में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान अभियान चला रही है. यह अभियान पूरे सालभर स्मरणोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. रायपुर के पं. जवाहरलाला नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय सभागृह से अंबेडकर चौक तक संविधान दिवस पदयात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल रहे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश की जनता को संविधान दिवस की बधाई दी. उन्होने कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. संविधान हम भारतवासियों के लिए पवित्र ग्रंथ है जो स्वतंत्रता से जीने का अधिकार देता है. वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाले लोगों के मुख से संविधान की बात शोभा नहीं देती. कांग्रेस ने संविधान के साथ खिलवाड़ किया है. अपने स्वार्थ के लिए अनावश्यक रूप से संविधान में संशोधन किए हैं. इमरजेंसी लगाकर लोगों के स्वतंत्रता का हनन किया. लाखों लोगों को जेल में ठूस दिया गया.

ये भी पढ़ें- CG News: साय की कैबिनेट बैठक खत्म, किसानों के लिए बड़ा फैसला, 5वीं-8वीं की परीक्षा समेत इन अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

संविधान के साथ कर रहे खिलवाड़ – धनेन्द्र साहू

भारत की संविधान ने देश के नागरिकों स्वतंत्रता प्रदान की है. संविधान की बदौलत ही आज लोग अपनी बात रख पा रही है. देश में हो रही सियासी बयानबाजी भी संविधान की वजह से ही संभव है. बीजेपी जहां सालभर संविधान दिवस स्मरणोत्सव मनाने जा रही है तो वहीं कांग्रेस संविधान रक्षा कार्यक्रम करने जा रही है. हालांकि संविधान दिवस पर प्रदेश में इमरजेंसी की बात छिड़ गई है. वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बयान के बाद अब कांग्रेस भी हमलावर है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने कहा कि उस समय अटल बिहारी वाजपेई जैसे बड़े नेता थे उन्होंने भी इमरजेंसी की तारीफ किया है. इन लोगों ने इसे अनुशासन पर्व कहा. आज किस मुंह से इसका विरोध कर रहे हैं. आज बीजेपी की सरकार केंद्र में है लगातार जिस तरह से कम कर रहे हैं संविधान को क्षति पहुंचा रहे हैं. संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. अघोषित इमरजेंसी इस शासन में लगा हुआ है. यह लोग किस मुंह से संविधान की बात करते हैं.

संविधान हमेशा से देश के नागरिको को समानता का अधिकार देता है. हर किसी को अपनी बात रखने को पूरा अधिकार देता है. यही वजह है कि राजनीति में जमकर सियासी तीर छोड़े जाते है. इससे पहले कांग्रेस संविधान को लेकर जनता के बीच जा चुकी है. बीजेपी सरकार में संविधान को खतरे में बताया गया. जिसका लाभ कांग्रेस को जरुर मिला है. इस बार बीजेपी भी संविधान के माध्यम से जनता तक पहुंचने की कोशिश सालभर करने जा रही है. हालांकि देश में संविधान को लेकर जमकर सियासत छिड़ी हुई है. अब देखना होगा क्या देश की जनता को भी संविधान खतरे में नजर आता है. या फिर बीजेपी सरकार के हाथों में सुरक्षित.

ज़रूर पढ़ें