Waqf Amendment Bill पर डॉ सलीम राज का बड़ा बयान, बोले- वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड भी बने
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज
Waqf Amendment Bill: संसद में नया वक्फ बिल पारित होने को लेकर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा- वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड भी बनना चाहिए.
वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड भी बनना चाहिए
सनातन बोर्ड बनाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखूंगा. सनातन बोर्ड बनने से जो मठो की जमीन है जिनका बंदर बाट किया जाता है. उस पर भी अंकुश लगेगा.
PM मोदी को लिखूंगा पत्र – डॉ सलीम राज
वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड भी बनना चाहिए. उन्होंने सनातन बोर्ड बनाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने की बात कही है. इससे सनातन बोर्ड बनने से जो मठो की जमीन है, जिनका बंदर बाट किया जाता है उस पर भी अंकुश लगेगा. नया वक्फ बिल मुस्लिम गरीब महिलाओं के हित के लिए है.
ये भी पढ़ें- Raipur: असिस्टेंट-प्रोफेसर समेत 140 को फंसाया, बैंक से दिलाए करोड़ों के लोन, फिर स्कीम का लालच देकर लिए पैसे
नया वक्फ बिल मुस्लिम समाज की तरक्की और खुशहाली का बिल है. भू-माफियाओं से वक्फ प्रॉपर्टी खाली कराई जाएगी, जो समाज के ठेकेदार और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कब्जा कर रखा है.
दोनों सदन में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल
करीब 12 घंटे की मैराथन चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास हो गया है. बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े तो वहीं इसके खिलाफ 232 वोट पड़े. वहीं, अब राज्यसभा से भी बिल को पारित कर दिया गया है. राज्यसभा में भी बिल पर करीब 13 घंटे चर्चा हुई. वक्फ बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े. आज इस बिल को राज्यसभा में पेश किया गया था. राज्यसभा में इस बिल को लदोपहर 1 बजे से चर्चा शुरू हुई और देर रात दो बजे जाकर पास हुआ.