CG News: ED की दबिश के बाद कांग्रेस में खलबली, देर रात नेता प्रतिपक्ष के घर पहुंचे बैज, नेताओं की हुई सीक्रेट मीटिंग

CG News: मंगलवार को ED की टीम ने रायपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय (राजीव भवन) में दबिश दी. इसके बाद कांग्रेस नेताओं में खलबली मच गई. वहीं ED के समन के बाद रायपुर में देर रात नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बंगले में कांग्रेस नेताओं की एक सीक्रेट मीटिंग हुई.
CG News

कांग्रेस नेताओं की मीटिंग

CG News: मंगलवार को ED की टीम ने रायपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय (राजीव भवन) में दबिश दी. इसके बाद कांग्रेस नेताओं में खलबली मच गई. वहीं ED के समन के बाद रायपुर में देर रात नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बंगले में कांग्रेस नेताओं की एक सीक्रेट मीटिंग हुई. दीपक बैज भी मौजूद रहे.

देर रात नेता प्रतिपक्ष के घर पहुंचे बैज

ED के समान के बाद रायपुर में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बंगले में कांग्रेस नेताओं की एक सीक्रेट मीटिंग हुई. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, सीनियर एडवोकेट फैजल रिजवी, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, उमेश पटेल, धनेन्द्र साहू, विकास उपाध्याय और संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गैदू शामिल हुए.

हमारे पास एक एक रूपए का हिसाब है – दीपक बैज

वहीं इस सीक्रेट मीटिंग को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि आगामी रणनीतियों को लेकर सीनियर नेताओ से चर्चा हुई है. हमारे पास एक एक रूपए का हिसाब है, हालांकि और समय के लिए ED को लिखे है.

5 स्टार होटल की तरह बना BJP प्रदेश कार्यालय

दीपक बैज में ईडी से सवाल करते बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का प्रदेश कार्यालय 5 स्टार होटल की तरह बना है. 200-300 करोड़ की लागत बीजेपी का लक्ज़री प्रदेश कार्यालय बना है. 15 साल की काली कमाई से प्रदेश बीजेपी कार्यालय बना. क्या ईडी इसका भी जवाब माँगेगी, क्या ईडी इसके लिए बीजेपी से पूछताछ करेगी?

ये भी पढ़ें- CG News: सोमनाथ मेले के लिए घर से निकल रहा था नाबालिग, जेब में रखा मोबाइल अचानक हुआ ब्लास्ट

रायपुर के कांग्रेस भवन में ED की रेड

मंगलवार को ED के दो अधिकारी रायपुर कांग्रेस भवन पहुंचे. यहां अधिकारियों ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू से पूछताछ की. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने बताया कि सुकमा-कोंटा कांग्रेस भवन निर्माण को लेकर ED की टीम ने समन सौंपा है. टीम ने सुकमा-कोंटा कांग्रेस भवन निर्माण संबंधी दस्तावेजों की मांग करते हुए समन सौंपा है. 27 फरवरी को दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा.

शराब घोटाले से है कनेक्शन!

आरोप है कि शराब घोटाले के पैसों से सुकमा-कोंटा में कांग्रेस कार्यलाय राजीव भवन का निर्माण किया गया है. शराब घोटाला केस के आरोपी और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा कोंटा से विधायक हैं.

ज़रूर पढ़ें