मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में SIT ने पेश की 1000 पन्नों की चार्जशीट, 4 लोगों को बनाया आरोपी, 72 गवाह भी शामिल

मुकेश चंद्राकर हत्याकांड
CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Mukesh Chandrakar) की हत्या के मामले में आज SIT ने 1000 पन्नों से ज्यादा की चार्जशीट पेश की. इसमें चार लोगों की आरोपी और 72 लोगों को गवाह बनाया है.
SIT ने पेश की 1000 पन्नों की चार्जशीट
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में SIT ने 75 दिनों की जांच के बाद लगभग 1200 से अधिक पन्नों की चार्जशीट बीजापुर व्यवहार न्यायालय में पेश की है. SIT ने साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपित सुरेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके के खिलाफ यह विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार की है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में 90 हजार के पार पहुंचा सोने का दाम, चांदी ने भी बढ़ाई टेंशन
सेप्टिक टैंक से मिला था पत्रकार मुकेश का शव
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 की शाम से लापता थे. 3 जनवरी को 2025 बीजापुर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक सेप्टिक टैंक के अंदर से उनका बरामद किया गया था.
चार आरोपियों की गिरफ्तारी
इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया. वहीं इस मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी किया गया. शनिवार को मर्डर केस के तीन आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के भाई रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया था. सोमवार सुबह फरार ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को भी हैदराबाद से गिरफ्तार किया था.
कौन थे पत्रकार मुकेश चंद्राकर?
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर जांबाज थे. नक्सलियों के गढ़ में साहसी पत्रकारिता के लिए उन्हें देशभर में जाना जाता था. नक्सलियों के गढ़ में भी वह तेज-तर्रार रिपोर्टिंग करते थे. ‘बस्तर जंक्शन’ नाम से उनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसे लाखों की संख्या में लोग देखना पसंद करते थे. इस चैनल पर उनके खूब फॉलोअर्स थे.