CG News: 50 हजार की सुपारी देकर सौतेली मां ने कराई बेटे की हत्या, ऐसे खुला राज

सौतेली मां और बाकी आरोपी
अजय यादव (बलौदाबाजार)
CG News: बलौदाबाजार जिले के ग्राम डोंगरीडीह में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. 14 वर्षीय बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और उसका शव महानदी किनारे रेत में दफना दिया गया. चौंकाने वाली बात यह है कि इस हत्याकांड के पीछे कोई और नहीं, बल्कि मृतक की सौतेली माँ और सगी चाची ही मुख्य साजिशकर्ता निकली.
सौतेली मां ने दी ₹50,000 की सुपारी
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक की सौतेली मां मीना धृतलहरे और चाची मोंगरा धृतलहरे ने मिलकर इस नृशंस हत्या की साजिश रची थी. उन्होंने ग्राम सरखोर के गोविंदा कोसले को ₹50,000 की सुपारी देकर हत्या की योजना तैयार कराई. योजना को अंजाम देने के लिए तीन नाबालिग लड़कों को भी शामिल किया गया.
ऐसे उतारा मौत के घाट
30 मार्च 2025 की रात, आरोपियों ने बच्चे को बहाने से मोटरसाइकिल पर बैठाकर महानदी किनारे ले गए और बेल्ट से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को रेत में छुपाकर सभी आरोपी फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- Khairagarh: संगीत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
जांच में हुआ खुलासा
जांच में पता चला कि मृतक की सौतेली मां को बार-बार यह ताने सुनने पड़ते थे कि वह सौतेले बेटे की परवरिश नहीं कर रही. वहीं, उसकी चाची पर परिवार में अवैध संबंधों को लेकर शक था. इन्हीं पारिवारिक तनावों के कारण दोनों महिलाओं ने मिलकर इस खतरनाक साजिश को अंजाम दिया.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं.
- गोविंदा कोसले (27) – मुख्य सुपारी किलर
- मोंगरा धृतलहरे (25) – मृतक की सगी चाची
- मीना धृतलहरे (31) – सौतेली माँ
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और उन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.