CG News: IED ब्लास्ट में झुलसी बच्ची, CM विष्णुदेव साय ने कराया इलाज, घर बुलाकर की मुलाकात
सीएम विष्णु देव साय और सोढ़ी
CG News: सुकमा के चिंतलनार थाना क्षेत्र के तिम्मापुरम गांव की रहने वाली एक 10 साल की मासूम बच्ची सोढ़ी मल्ले खेलते-खेलते अचानक नक्सलियों के प्लांट किये गए IED की चपेट में आ गई. बच्ची का पैर IED पर पड़ते ही वह ब्लास्ट हो गया. जिससे मासूम बच्ची बुरी तरह झुलस गई. जिसका छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने इलाज कराया और उसे मिलने अपने घर भी बुलाया.
IED ब्लास्ट में झुलसी बच्ची, CM साय ने कराया इलाज
ये मामला 13 जनवरी का है, सुकमा के चिंतलनार थाना क्षेत्र के तिम्मापुरम गांव की रहने वाली एक 10 साल की मासूम बच्ची सोढ़ी मल्ले खेलते-खेलते अचानक नक्सलियों के प्लांट किये गए IED की चपेट में आ गई. आनन फानन में बच्ची को सुकमा अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज चालू किया गया. इसी बीच ये बात प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पता चली. फिर 10 साल की मासूम गरीब बच्ची सोढ़ी मल्ले के इलाज के लिए सीएम ने सचिवालय से लेकर रायपुर कलेक्टर को निर्देशित कर दिया. जिसके बाद, कालड़ा बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी सेंटर के डायरेक्टर डॉ सुनील कालड़ा से बातचीत हुई और सुकमा कलेक्टर से समन्वय करते हुए बच्ची को रायपुर लाकर उसका कालड़ा बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी सेंटर में पूरी तरीके से निशुल्क इलाज किया गया.
ये भी पढ़ें- कोरिया के ‘ट्रैफिक मैन’ को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा राष्ट्रपति पदक, यातायात जागरूकता के लिए हुआ चयन
सोढ़ी को घर बुलाकर की मुलाकात
CM विष्णु देव साय बच्ची की खबर लेते रहे और बच्ची के सकुशल छेम भी जानते रहे. इसके बाद बच्ची के ठीक होने पर उसे अपने घर मिलने बुलाया. वहीं सीएम विष्णु देव साय अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है.