गैंगरेप के बाद जन्मा बच्चा हो गया 4 साल का, लेकिन दुष्कर्म मामले में FIR तक नहीं, आदिवासी महिला ने अब SP से लगाई न्याय की गुहार
File Image
CG News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक मझवार जनजाति की महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. इतना ही नहीं महिला ने गैंगरेप की घटना के बाद एक बच्चे को भी जन्म दिया है. अब उस बच्चे का उम्र 4 साल हो गई है, लेकिन अब तक पुलिस ने इस पूरे मामले में अपराध दर्ज नहीं किया है. जब यह घटना हुई तब महिला का पति हत्या के मामले में जेल में था वहीं अब महिला न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय का चक्कर लगा रही है.
आदिवासी महिला से गैंगरेप
सरगुजा जिले के मैनपाट थाना क्षेत्र की एक गांव में रहने वाली महिला के साथ 2021 में दुष्कर्म की घटना हुई तो महिला का पति हत्या के मामले में जेल में बंद था. पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति के जेल जाने के बाद उसके बेटे को सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. बेटे की मौत के बाद सरकार के द्वारा चार लाख रुपए का मुआवजा दिया गया. मुआवजा की राशि उसके ग्रामीण बैंक के बैंक खाते में आया. इसकी जानकारी आरोपियों को लगी तो उन्होंने महिला को झांसा दिया गया कि बैंक में चार लाख रूपये रखने से उसका अधिक ब्याज नहीं मिलेगा. इसलिए इस पैसे को वह उन्हें बैंक से निकाल कर दे दे, उसके बदले में वे उसे ब्याज से अधिक पैसे देंगे.
ठगी कर निकाले 4 लाख
आरोपी युवक उसे अपनी चारपहिया वाहन में बैठाकर बैंक ले गए और इसी दौरान रास्ते में उसके साथ चार अलग-अलग दिनों में दुष्कर्म की घटना को आरोपियों के द्वारा अंजाम दिया गया. आरोपियों ने उसके बैंक खाते से 49- 49 हजार अलग- अलग दिन निकाले. जब आरोपी रुपए निकाल कर वापस लौटते रहते थे तब महिला के साथ दुष्कर्म और मारपीट भी करते थे.
दुष्कर्म के बाद हुआ बच्चा
महिला ने इस घटना के बाद एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन जब महिला का पति जेल से वापस लौटा तो वह अपने बेटे को नहीं देखा तो महिला ने बताई कि सांप के काटने से उसकी मौत हो गई है और उसके बदले में मुआवजा मिला था. जिसे हड़प लिया गया है और रुपये हड़पने वालों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और यह बच्चा दुष्कर्म से ही हुआ है.
ये भी पढ़ें- CG News: शराब नीति घोटाला मामले में CBI की एंट्री, झारखंड जाकर आरोपियों की जांच करेगी टीम
अब तक FIR नहीं, महिला ने SP से लगी गुहार
महिला का पति और महिला इसकी शिकायत लेकर खाने पहुंचे लेकिन थाने में इस पूरे मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज नहीं किया इसके बाद महिला अपने परिवार वालों के साथ अंबिकापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची जहां उसने पूरी घटना की जानकारी दी उसके बाद महिला और उसके पति का बयान दर्ज किया गया. इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसके बाद केस दर्ज किया जाएगा. वहीं पुलिस इस मामले में साक्ष्य के लिए दुष्कर्म के बाद पैदा हुए बच्चे का और आरोपियों का डीएनए टेस्ट भी करा सकती है.