कंधे पर सिस्टम! गांव तक नहीं पहुंची एम्बुलेंस, तो गर्भवती महिला को कांवड़ में ढोकर अस्पताल ले गए परिजन, Video वायरल
CG News: सरगुजा जिले के धौरपुर इलाके के रवई जाटा सेमर गांव में नदी में पुल नहीं है. जिसके कारण वहां एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकी. ऐसे में गर्भवती महिला प्रियंका को प्रसव के लिए नदी पार कर कांवड़ के सहारे एम्बुलेंस तक ले जाया गया.
कांवड़ में गर्भवती महिला
CG News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है. जिसने सिस्टम की पोल खोल दी है. जहां नदी में पुल नहीं होने से गांव तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो गर्भवती महिला को कांवड़ में ढोकर परिजन अस्पताल ले गए.
गर्भवती महिला को कांवड़ में ढोकर अस्पताल ले गए परिजन
सरगुजा जिले के धौरपुर इलाके के रवई जाटा सेमर गांव में नदी में पुल नहीं है. जिसके कारण वहां एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकी. ऐसे में गर्भवती महिला प्रियंका को प्रसव के लिए नदी पार कर कांवड़ के सहारे एम्बुलेंस तक ले जाया गया.
वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
जैसे ही ये घटना सामने आई इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा. बता दें कि सरगुजा के कई गावों में पुलपुलिया और सड़क नहीं होने के कारण हर साल ऐसी स्थिति बनती है. हर साल ऐसी तस्वीर आने के बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है.