CG News: छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी के महापर्व की शुरूआत, CM विष्णु देव साय ने कही ये बात….

CG News: छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी का महापर्व शुरू हो रहा है. CM विष्णु देव साय आज बालोद जिले  के गुण्डरदेही विकासखंड के भांठा गांव में धान खरीदी  केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
CG News

सीएम विष्णु देव साय

CG News: छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी का महापर्व शुरू हो रहा है. CM विष्णु देव साय आज बालोद जिले  के गुण्डरदेही विकासखंड के भांठा गांव में धान खरीदी  केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

धान खरीदी के लिए ऑनलाइन टोकन की दी गई सुविधा

आज से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना की शुरुआत हो रही है. इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार 100% ऑनलाइन और ऑफलाइन टोकन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सरकार 3100 रूपए के सर्मथन मूल्‍य पर धान खरीदेगी. सीएम विष्णुदेव सायके निर्देश पर तैयारी पूरी धान खरीदी केंद्रों पर नमी मापक यंत्र और बोरे-बरदान की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है.  इस साल भी धान की खरीदी 50% नए और 50% पुराने बरदानों में की जाएगी.

ये भी पढ़ें- CG News: इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, रायपुर एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

CM साय ने किया सोशल मीडिया पर पोस्‍ट

आज धान खरीदी को लेकर CM साय ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि अन्नदाता साथियों के धान का एक-एक दाना खरीदना हमारा लक्ष्य है, जिसके तहत इस बार 27 लाख से अधिक किसानों का धान हमारी सरकार खरीदेगी और भुगतान भी 72 घंटे के अंदर सुनिश्चित करेंगे. किसानों को धान खरीदी के लिए अधिक दूरी तय न करना पड़े, इसका भी हमने विशेष ख्याल रखा है और 2739 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ धान खरीदी की व्यवस्था की गई है. अन्नदाता हमारे छत्तीसगढ़ की आत्मा हैं, उनकी मेहनत को पूरा दाम और सम्मान मिले, इसके लिए हमारी सरकार तत्पर है. हमने किसानों से उनके पूरी उपज को खरीदने, खरीदी में पूरी पारदर्शिता बरतने और तय समयसीमा में भुगतान करने पर विशेष ध्यान दिया है.

ज़रूर पढ़ें