CG News: खैरागढ़ में होगा दुनिया के सबसे रंगमंच महोत्सव का आयोजन, देश-विदेश के कलाकार होंगे शामिल
रंग मंच महोत्सव
नितिन भांडेकर (खैरागढ़)
CG News: खैरागढ़ में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) द्वारा भारत का अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच महोत्सव, भारत रंग महोत्सव 4 से 9 फरवरी 2025 तक आयोजन हो रहा है. इस महोत्सव को ‘भारंगम’ के नाम से भी जाना जाता है. विश्व का सबसे बड़ा रंगमंच महोत्सव है, और इस वर्ष इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ के सहयोग से आयोजन किया जा रहा हैं.
4 से 9 फरवरी तक होगा आयोजन
भारंगम के नाम से लोकप्रिय यह महोत्सव दुनिया का सबसे बड़ा थिएटर उत्सव है. इस महोत्सव में भाग लेने वाले अंतर्राष्ट्रीय थिएटर समूह रूस, इटली, जर्मनी, नॉर्वे, चेक गणराज्य, नेपाल, ताइवान, स्पेन और श्रीलंका के कलाकार शामिल होंगे. खैरागढ़ के इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में यह आयोजन 4 से 9 फरवरी तक करावाया जायेगा संपन्न. प्रतिदिन संध्या बेला में देश के विभिन्न प्रांतों के प्रसिद्ध नाटकों का अलग-अलग भाषाओं में मंचन किया जायेगा.
ये भी पढ़ें- Weather Update: यूपी-बिहार समेत दिल्ली-NCR में कोहरे का अलर्ट, जानिए MP-छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम
छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा ये आयोजन
यह आयोजन छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा है जिसके लिए एनएसडी ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय को चुना है जो शहर के लिए गर्व का विषय है. महोत्सव में भाग लेने वाले अंतर्राष्ट्रीय थिएटर समूह रूस, इटली, जर्मनी, नॉर्वे, चेक गणराज्य, नेपाल, ताइवान, स्पेन और श्रीलंका के कलाकार शामिल हैं. दुनियाभर के सात महाद्वीपों में रहने वाले भारतीय और भारत के युवा कलाकार लघु नाटकों का ऑनलाइन प्रदर्शन करेंगे. यह पहल 2024 में जन भारत रंग परियोजना की सफलता से प्रेरित है.