CG News: सुब्रत साहू समेत इन 6 IAS अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार, आदेश जारी

CG News: राज्य सरकार ने आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है, इसमें सुब्रत साहूजय प्रकाश मौर्य समेत 5 IAS और 1 IFS अधिकारियों के प्रभारों को बदला गया है. इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है.
Chhattisgarh news

महानदी भवन

CG News: राज्य सरकार ने आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है, इसमें सुब्रत साहूजय प्रकाश मौर्य समेत 5 IAS और 1 IFS अधिकारियों के प्रभारों को बदला गया है. इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है.

इन 6 IAS अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार

1. सुव्रत साहू- राज्य शासन ने सुव्रत साहू ने अपर मुख्य सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव, सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.

2. जय प्रकाश मौर्य – विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग को आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालक, माटीकला बोर्ड के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक, हस्तशिल्प विकास बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है.

जय प्रकाश मौर्य, प्रबंध संचालक, माटीकला बोर्ड और अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, हस्तशिल्प विकास बोर्ड का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से यशवंत कुमार, भा.प्र.से. (2007), संचालक, ग्रामोद्योग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, माननीय राज्यपाल, सचिव, ग्रामोद्योग विभाग, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्या. एवं प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड केवल प्रबंध संचालक, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे. शेष प्रभार वैसे रहेगा. जय प्रकाश मौर्य, भा.प्र.से. द्वारा प्रबंध संचालक, माटीकला बोर्ड का पदभार ग्रहण करने के दिनांक से प्रबंध संचालक, माटीकला बोर्ड के असंवर्गीय पद को राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियमावली, 2016 के नियम-12 के तहत प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है.

3. रिमीजियुस एक्का – संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को विशेष सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है.

ये भी पढ़ें- कौन हैं प्रभतेज सिंह भाटिया? जो BCCI के बने नए कोषाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ से है ताल्लुक

4. रजत बंसल – आयुक्त, मनरेगा तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण को उनके वर्तमान कर्तव्यो के साथ-साथ विशेष सचिव, सुशासन एवं अभिसरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है.

5. कुंदन कुमार – संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त, गृह निर्माण मंडल को आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, गृह निर्माण मंडल के पद पर पदस्थ करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है. कुंदन कुमार, भा.प्र.से. द्वारा आयुक्त, गृह निर्माण मंडल का पदभार ग्रहण करने के दिनांक से आयुक्त, गृह निर्माण मंडल के असंवर्गीय पद को राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेबा (वेतन) नियमावली, 2016 के नियम-12 के तहत प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ प्रशासनिक श्रेणी वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है.

6. जगदीश एस. – भा.व.से. (2005), संचालक उद्यानिकी को उनके वर्तमान कर्तव्यो के साथ-साथ प्रोजक्ट डायरेक्टर, चिराग परियोजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है. जगदीश एस., भा.व.से.. द्वारा प्राजेक्ट डायरेक्टर, चिराग परियोजना का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से रवि मित्तल, भा.प्र.से. (2016), आयुक्त, जनसंपर्क और अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, संवाद एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर चिराग परियोजना केवल प्रोजेक्ट डायरेक्टर, चिराग परियोजना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे. शेष प्रभार वैसे ही रहेगा.

ज़रूर पढ़ें