CG News: बलरामपुर में डेढ़ महीने से लापता मां-बेटी और बेटे के मिले कंकाल, भारी फोर्स तैनात

CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में करीब डेढ़ महीने पहले लापता हुए मां-बेटी और बेटे के कंकाल मिले हैं. इस घटना के सामने आते ही बलरामपुर SP ने एक थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है. साथ ही इलाके में भारी फोर्स तैनात किया गया है.
crime news

क्राइम कॉन्सेप्ट इमेज

CG News:  बलरामपुर जिले में तीन नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इस मामले की जानकारी मिलते ही जब पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.  तीन कंकाल मां, बेटी और बेटे के हैं, जो करीब डेढ़ महीने पहले लापता हो गए थे. परिजनों ने कंकाल की पहचान कपड़ों से की है. मामले की जानकारी मिलने के बाद बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने कुसमी थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है. साथ ही इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

जानें पूरा मामला

घटना बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. यहां तीन कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. घटना की जानकाीर मिलत ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची.  यहां बिखरे पड़े नर कंकाल को एकत्रित किया गया और पोस्टमार्टम-डीएनए के लिए भेज दिया गया.

तीन महीने पहले लापता हुआ थे मां, बेटी और बेटा

तीनों कंकाल की पहचान परिजनों ने उनके कपड़े से की है.  जांच में सामने आया है कि कुसमी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला, उसका एक बेटा और बेटी 27 सितंबर से लापता थे. तीनों की पहचान होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.  साथ ही शिकायत के आधार पर सस्पेक्ट को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है.

पहुंची लोगों की भीड़

घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई. वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया कि झारखंड निवासी आरिफ अंसारी महिला और उसके बच्चों को बहला-फुसला कर ले गया.  उन्होंने यह भी बताया कि आरिफ अंसारी के द्वारा झाड़-फूंक भी की की जाती थी. उन्हें शक है कि झाड़-फूंक के नाम पर आरोपी तीनों को यहां तक लाया गया होगा और उसकी हत्या कर फेंक दिया गया.

ये भी पढ़ें- बाल-बाल बचे Chhattisgarh के पूर्व मंत्री डॉ.कृष्ण मूर्ति, ट्रक ने मारी कार को टक्कर

थाना प्रभारी को किया गया लाइन अटैच

घटना सामने आने के बाद बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने कुसमी थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है. महिला और उसके बच्चों का कंकाल मिलने के बाद परिजनों ने जांच मे लापरवाही का आरोप लगाया था. इसके बाद SP ने थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल को लाइन अटैच कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.

भारी पुलिस बल तैनात

जिले में कंकाल मिलने के बाद इलाके में जुटी भीड़ को देखते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका पर बलरामपुर व कुसमी में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.  सुरजपुर व अंबिकापुर से करीब 150 जवान पहुंचे हैं. साथ ही CAF के जवानों की भी तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें-  ‘मनपसंद’ को लेकर महाभारत! कांग्रेस लगातार हो रही हमलावर, पूर्व CM ने कहा- ‘सिस्टम हिल गया’

पुलिस ने कंकाल को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है.

ज़रूर पढ़ें