CG News: कोरिया के नेशनल पार्क में बाघ का शव मिलने से मचा हड़कंप, आज होगा पोस्टमार्टम

CG News: कोरिया जिले के गुरु घासीदास नेशनल पार्क क्षेत्र में बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. वन विभाग की टीम मौत के कारण की जांच में जुट गई है. आज बाघ के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
Madhav National Park will be the ninth tiger reserve of Madhya Pradesh

माधव नेशनल पार्क मध्य प्रदेश का नौवां टाइगर रिजर्व होगा

CG News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला स्थित गुरु घासीदास नेशनल पार्क क्षेत्र में बाघ का शव मिला है. शुक्रवार को पार्क क्षेत्र में बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया.  घटना के बारे में जानकारी मिलते ही वन विभाग और पार्क क्षेत्र के अधिकारी समेत डॉक्टर्स घटना स्थल पर पहुंचे.  आज बाघ के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.  इस मामले की जांच के लिए Well trained Sniffers dogs (खोजी कुत्ते) के साथ टीम पार्क पहुंची है.

नेशनल पार्क में मिला बाघ का शव

गुरु घासीदास नेशनल पार्क क्षेत्र स्थित ग्राम रामगढ़ के देव सील से बहने वाली नदी खनकोपर के किनारे एक वयस्क बाघ का शव मिला है. उसकी आंख, नाखून और दांत गायब हैं.  शव का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा. आशंका जताई जा रही है कि अंगों की तस्करी करने करने उद्देश्य से उसका शिकार किया गया.

अब तक कारण का पता नहीं 

अब तक बाघ की मौत के कारणों का पता नहीं चला है.  वन व पार्क क्षेत्र के अफसर बाघ की मौत की वजह पता लगाने में जुटे हैं.  16 अक्टूबर से कोरिया वन मंडल और यहां स्थित नेशनल पार्क क्षेत्र में बाघ के मूवमेंट को ट्रेस किया जा रहा था.  कटकोना के जंगल में मवेशियों का शिकार भी बाघ ने किया था. इसके बाद 29 अक्टूबर को दूसरी बार चामट पहाड़ से बहने वाली नदी किनारे बाघ का फुट प्रिंट देखा गया थाय बाघ की निगरानी के लिए 200 कैमरे जंगल में लगाए गए हैं. इसके बाद भी क्षेत्र में बाघ की मौत होना सुरक्षा में चूक माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh सरकार ने किया जनजातीय सलाहकार परिषद का गठन, CM साय बने अध्यक्ष

खोजी कुत्तों के साथ पहुंची टीम 

बाघ की मौत की जांच के लिए Well trained Sniffers dogs (खोजी कुत्ते) के साथ प्रकरण की जांच के लिए संरक्षण शाखा अरण्य भवन रायपुर प्रमुख सहायक वन संरक्षक संदीप सिंह और उनकी की टीम पार्क पहुंची है.

दो साल में दूसरी बात

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में 5 से 6 बाघों की मूवमेंट होती रहती है. वहीं, दो साल में दूसरी बार बाघ का शव मिला है. इससे पहले साल 2022 में भी बाघ का शिकार किया गया था. तब पशुपालक ने अपने तीन साथियों के साथ मृत भैंस के शरीर पर जहर मिला दिया था, जिसे बाघ ने खा लिया था. तब बाघ की हत्या के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के लिए नितिन गडकरी ने खोला सौगातों का पिटारा, राजधानी में बनेंगे 4 फ्लाईओवर

ज़रूर पढ़ें