CG News: गृहमंत्री अमित शाह के मुरीद हुए TS सिंहदेव, जानें किस काम के लिए की जमकर तारीफ
CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ की. उन्होंने ने कहा कि राज्य को गृहमंत्री सहयोग कर रहे हैं. राजनीति को पृथक रखकर नक्सलवाद के खिलाफ काम हो. प्रदेश का हर आदमी नक्सलवाद का खात्मा चाहता है.
टीएस सिंहदेव ने की अमित शाह की तारीफ
पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव ने आगे कहा कि, गृहमंत्री नक्सलवाद खत्म करने की मंशा रखते हैं. नक्सलवाद खत्म करने के लिए जो टाइम लाइन रखा गया है. उसके चक्कर मे निर्दोष लोग नहीं मारे जाने चाहिए. आम लोगों के तरफ से शिकायत न आये कि, आम लोग मारे गए हैं. नक्सलवाद के खिलाफ कार्यवाही से हम सबको संतुष्टी होगी.
ये भी पढ़ें- Bijapur IED Blast: दंतेवाड़ा में शहीद जवानों की अंतिम विदाई, CM साय-डिप्टी CM विजय शर्मा ने दिया कंधा
इसके पहले भी की थी तारीफ
बता दें कि पिछले साल 31 नक्सलियों के मारे जाने पर उन्होंने कहा था कि, यह एक बड़ी सफलता है. आमतौर पर सभी सरकारों का यह प्रयास रहता है कि पहल बातचीत से हिंसक घटनाओं का समाप्त किया जाए, लेकिन जब कोई रास्ता नहीं निलता है तब शक्ति का प्रयोग किया जाता है. अब तो मैं सुन रहा हूं कि नक्सलवाद के खात्मे के लिए छत्तीसगढ़ में एक टारगेट सेट कर दिया गया है.