CG News: बाबरी मस्जिद के फैसले पर TS सिंहदेव ने उठाए सवाल, BJP ने शेयर किया Video, अजय चंद्राकर बोले- कांग्रेस का असली चरित्र यही
CG News: पूर्व उप मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने पिछले दिनों बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाया था, जिसका वीडियो बीजेपी ने जारी किया है, और टीएस सिंहदेव को हिन्दू विरोधी बताया है. वहीं अजय चंद्राकर ने भी इस पर तंज कसा है.
वीडियो जारी कर बीजेपी ने टीएस सिंहदेव बताया हिन्दू विरोधी
बीजेपी ने डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का वीडियो एक वीडियो जारी किया है, जिसमें टीएस सिंहदेव को हिन्दू विरोधी बताया है. ये वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है. टीएस सिंहदेव ने पिछले दिनों बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाया था.
ये भी पढ़ें- CG विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, प्रश्नकाल में उठा जल जीवन मिशन में अनियमितता का मुद्दा
नियम कानून को दरकिनार करते बाबरी मस्जिद का हुआ फैसला – TS सिंहदेव
टीएस सिंहदेव ने कहा था कि नियम कानून को दरकिनार करते हुए बाबरी मस्जिद का फैसला हुआ. देश में अमन चैन लागू करने के फैसला लिया गया. एक अपवाद स्वरूप फैसला लिया गया था.
जिन्होंने बाबरी मस्जिद गिराया वो ग़ैरकानूनी, उंगली क्या पकड़ाई हाथ पकड़ना चाहते है. मोदी और RSS के लोग देश को उस ओर ले जाना चाहते है.
कांग्रेस का असली चरित्र यही – अजय चंद्राकर
पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव के वायरल वीडियो पर अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस का असली चरित्र यही है, जो TS सिंहदेव ने कहा है. संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करना कांग्रेस की फितरत है. यह सीधे-सीधे संवैधानिक संस्था न्यायपालिका अपमान है. सर्वोच्च न्यायालय इस मामले में सिंहदेव के खिलाफ कार्रवाई करें.