CG News: गढ़चिरौली में 10 लाख की ईनामी दो महिला नक्सलियों ने किया सरेंडर, कई नक्सली घटनाओं में थे शामिल
CG News: छत्तीसगढ़ के राजनादगांव जिले से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों के ताबड़तोड़ एक्शन से नक्सली संगठनों की जड़ें अब उखड़ने लगी हैं. महाराष्ट्र राज्य के नक्सली पैठ वाले गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के एनकाउंटर से माओवादी डरे हुए है, इसी कड़ी में दो हार्डकोर महिला नक्सलियों ने लाल आतंक का साथ छोड़कर आत्मसमर्पण किया है. दोनो के ऊपर दस दस लाख रुपये का इनाम था.
10 लाख की ईनामी महिला नक्सलियों ने किया सरेंडर
राजनांदगांव से लगे गढ़चिरौली में दो हार्डकोर महिला नक्सली ने सरेंडर किया है. दोनों पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित था. गढ़चिरौली पुलिस ने बताया कि नक्सली शामल जुरु उर्फ लीला और काजल मंगरु उर्फ लिम्मी ने गढ़चिरौली पुलिस व सीआरपीएफ के सामने सरेंडर किया. दोनों संगठन में लंबे समय से सक्रिय थे, वहीं कई घटनाओं में शामिल भी रहे हैं. जिसे देखते हुए सरकार ने दोनों पर कुल 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था.
कई नक्सली घटनाओं में थे शामिल
पुलिस का दबाव बढ़ने के बाद गढ़चिरौली में लगातार नक्सल सदस्य सरेंडर कर रहे हैं. वहीं संगठन में बढ़ रही मनमानी को भी दोनों सदस्यों ने सरेंडर की वजह बताई जा रही है. सरेंडर नक्सलियों ने बताया कि आगे भी कई सदस्य संगठन छोड़ सकते हैं. इसके पहले भी गढ़चिरौली में 62 साल की सीनियर महिला नक्सल लीडर ने सीएम के सामने सरेंडर किया था.