CG News: तीन दिनों के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे गृह मंत्री अमित शाह, ‘नक्सल गढ़’ में गुजारेंगे रात
CG News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार रात को तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. शाह का यह दौरा सियासी लिहाज से भी बहुत अहम है. सरकार ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को देश से खत्म करने का संकल्प लिया है. ऐसे में नक्सलवाद का दंश जिस प्रदेश के द्वारा सबसे ज्यादा झेला गया है, वहां के दौरे पर सबकी निगाहें भी टिकी हुई हैं. वह 15 और 16 दिसंबर को कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके साथ ही ‘नक्सल गढ़’ में रात भी गुजारेंगे. जानिए उनके शेड्यूल की हर डिटेल-
शनिवार देर रात आएंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार रात 11 बजे रायपुर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से वह नया रायपुर स्थित होटल मेफेयर रिसॉर्ट जाएंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 15 दिसंबर को शाह रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में सुबह 11 बजे राष्ट्रपति निशान अलंकरण समारोह में शिरकत करेंगे.
छत्तीसगढ़ पुलिस बल को राष्ट्रपति निशान अलंकरण
राष्ट्रपति निशान अलंकरण समारोह छत्तीसगढ़ के लिए बेहद खास है. राष्ट्रपति का निशान जिसे प्रेसीडेंट कलर्स भी कहा जाता है, वह सशस्त्र बलों और पुलिस संगठनों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए दिया जाता है. पुलिस बलों को दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान है. हाल ही में छत्तीसगढ़ पुलिस को यह गौरव प्रदान किया गया है. यह सम्मान राज्य पुलिस को नक्सलवाद और अन्य चुनौतियों से निपटने में हासिल हुआ है.
देश के तमाम राज्यों में छत्तीसगढ़ को यह सम्मान दिया जा रहा है, जो की अब तक केवल 12 राज्यों को मिला है. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश पुलिस, दिल्ली पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस, जम्मू और कश्मीर पुलिस, तमिलनाडु पुलिस, त्रिपुरा पुलिस, गुजरात पुलिस, हिमाचल प्रदेश पुलिस, असम पुलिस, हरियाणा पुलिस, ओडिशा पुलिस और मुंबई पुलिस शामिल है.
जगदलपुर में रहेंगे अमित शाह
छत्तीसगढ़ पुलिस को इस विशिष्ठ पुरस्कार से नवाजने के बाद शाह कई कार्यक्रमों शामिल होंगे. वह बस्तर ओलंपिक में शिरकत करेंगे. इसके समापन समारोह में शामिल होने के बाद शाम को सरेंडर नक्सलियों से मिलेंगे. जवानों और शहीदों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और उनके परिवारों से मुलाकात करेंगे.