CG News: IPS जीपी सिंह की हुई बहाली, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

CG News: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने IPS अधिकारी जीपी सिंह को पुनः सेवा में बहाल कर दिया. यह आदेश केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) द्वारा पारित आदेश के आधार पर जारी किया गया.
CG News

जीपी सिंह

CG News: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने IPS अधिकारी जीपी सिंह को पुनः सेवा में बहाल कर दिया. यह आदेश केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) द्वारा पारित आदेश के आधार पर जारी किया गया. 20 जुलाई 2023 को जारी निलंबन आदेश को खारिज करते हुए उसी दिनांक से जीपी सिंह को पद पर बहाल किया गया है.

IPS जीपी सिंह की हुई बहाली

बता दें कि बैच 1994 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के IPS गुरजिंदर पाल सिंह (जीपी सिंह) को 20 जुलाई 2023 गृह मंत्रालय के आदेश के तहत सेवानिवृत्त किया गया था. इसके बाद आईपीएस ने कैट में चुनौती दी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने गृह मंत्रालय की याचिका को खारिज कर जीपी सिंह को बहाल करने के निर्देश दिए. इसके बाद अब गृह मंत्रालय ने जीपी सिंह को सेवा में बहाल करने का आदेश दिया है. छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को जानकारी भेज दी गई है.

ये भी पढ़ें- Bastar की बदलती तस्वीर! आजादी के 78 साल बाद घोर नक्सल गांव पूवर्ती में पहली बार गूंजी दूरदर्शन की आवाज

राजद्रोह के मामले में हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि आय से अधिक संपत्ति और राजद्रोह के आरोप में जीपी सिंह की गिरफ्तारी हुई थी. एक जुलाई वर्ष 2021 में एसीबी की टीम ने उनके पुलिस लाइन स्थित सरकारी बंगले के अलावा राजनांदगांव और ओडिशा सहित 15 अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसमें 10 करोड़ की अघोषित संपत्ति के साथ कई संवेदनशील दस्‍तावेज पाए गए थे. छापे से मिली संपत्ति के आधार पर एसीबी ने एक तरफ जीपी सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज किया था. वहीं दूसरी ओर सरकार ने 5 जुलाई को उन्हें सस्पेंड कर 8 जुलाई की रात को उनके खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया था.

ज़रूर पढ़ें