CG News: अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी CM विष्णु देव साय से की मुलाकात, बोले- छत्तीसगढ़ से गहरा जुड़ाव महसूस किया
CG News: भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ की मेहमाननवाजी और समृद्ध संस्कृति की खुलकर प्रशंसा की.
अमेरिकी राजदूत ने सीएम साय से की मुलाकात
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री के विजन को सराहा और कहा- छत्तीसगढ़ ऊर्जा और खनिज संपदा में समृद्ध है, यहां निवेश की असीम संभावनाएं हैं.
गार्सेटी ने बस्तर घूमने की जताई इच्छा
गार्सेटी ने बस्तर घूमने की इच्छा जताई और मुख्यमंत्री द्वारा भेंट किए गए हर्बल उत्पादों और बेलमेटल नंदी की प्रशंसा की. चाय और गुड़ के रसगुल्लों का आनंद लेते हुए उन्होंने कहा, “आई लव चाय”. उन्होंने छत्तीसगढ़ में ऊर्जा, आईटी, और रक्षा क्षेत्रों में अमेरिकी निवेश को बढ़ावा देने का वादा किया और मुख्यमंत्री को 2028 ओलंपिक में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया.
ये भी पढ़ें- Sukma: सुरक्षा बलों ने 2 लाख के ईनामी नक्सली को किया गिरफ्तार, 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर जाना मुख्यमंत्री का विजन
मुख्यमंत्री साय से बातचीत में राजदूत गार्सेटी ने छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर मुख्यमंत्री के विजन और इस दौरान आ रही चुनौतियों पर भी बात की. मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ खनिज संपदा के विपुल भण्डार वाला अग्रणी राज्य है. कई रेयर अर्थमेटल भी छत्तीसगढ़ में पाए जाते है.लिथियम आयन की नीलामी करने वाला देश का पहला राज्य है. 44 प्रतिशत वन क्षेत्र यहां मौजूद है. छत्तीसगढ़ के समावेशी विकास के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. साय ने उन्हें हाल ही में राजधानी नई दिल्ली में आयोजित इंवेस्टर मीट की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 हजार करोड़ रूपए से अधिक के निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं. यह प्रदेश की नई औद्योगिक नीति की बड़ी सफलता है. प्रदेश भौगोलिक रूप से महत्वूपर्ण स्थान रखता है. बढ़ते रेल, हवाई और रोड कनेक्टिविटी ने निवेशकों को आकर्षित करने का काम किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही महतारी वंदन योजना के बारे में भी उन्हें जानकारी दी.