CG News: गुरुघासी विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, छात्रों को दिए पदक

CG News:  उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज छत्तीसगढ़ पहुंचे. रायपुर पहुंचते ही उप राष्ट्रपति का हेलीपैड पर भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने सीएम विष्णु देव साय, राज्यपाल रमेन डेका के साथ गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत की.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

CG News:  उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज छत्तीसगढ़ पहुंचे. रायपुर पहुंचते ही उप राष्ट्रपति का हेलीपैड पर भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने सीएम विष्णु देव साय, राज्यपाल रमेन डेका के साथ गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत की.

गुरुघासी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति

उप राष्ट्रपति  गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होकर छात्र-छात्राओं को मेडल और डिग्रियां वितरित की. इस बीच उनके साथ राज्यपाल रमेन डेका और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय के सहित स्थानीय विधायक मौजूद रहे. उप राष्ट्रपति के आगमन से समारोह में उल्लास का माहौल है, कार्यक्रम को देखते हुए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: शराब घोटाला मामले में जेल भेजे गए कवासी लखमा, 21 जनवरी तक ED करेगी पूछताछ

छात्रों को दिए स्वर्ण और रजत पदक

इस समारोह में साल 2024 के 2933 छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने पर डिग्री प्रदान की गई, जिससे कुल 5859 छात्रों को उपाधियां दी गई साथ ही, 78 स्वर्ण पदक और 77 रजत पदक प्रदान किए गए. इसके अलावा, 122 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री भी दी गई. दो छात्राओं को प्रतिष्ठित गुरु घासीदास पदक से सम्मानित किया गया.

ज़रूर पढ़ें