सरकार और फोर्स रुकने वाली है नहीं…नक्सलियों के ‘संघर्ष-विराम’ वाले लेटर पर विजय शर्मा की दो टूक

CG News: आज नक्सलियों ने संघर्ष विराम को लेकर लेटर भी जारी कर दिया. वहीं किसके जवाब में गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि- सरकार झुकने वाली नहीं है. ऑपरेशन जारी रहेगा.
CG News

गृहमंत्री विजय शर्मा ने की पीसी

CG News: छत्तीसगढ़ ने नक्सलवाद अपनी आखिरी सांसे गिन रहा है, लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाए जा रहे है, जिससे नक्सली डरे हुए है. वहीं आज नक्सलियों ने संघर्ष विराम को लेकर लेटर भी जारी कर दिया. वहीं किसके जवाब में गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि- सरकार झुकने वाली नहीं है. ऑपरेशन जारी रहेगा.

अभी युद्ध विराम नहीं हो सकता

नक्सलियों के शांति वार्ता वाले लेटर पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि पत्र की ऑथेंसिटी चेक करने की जरूरत है. पहले भी पत्र आया था. अभी युद्ध विराम करने कहा गया है, ये नहीं हो सकता है. सरकार एक गोली नहीं चलाना चाहती है. अगर वाकई में चर्चा और बातचीत चाहते है, तो सरकार 100 बार तैयार है. नक्सली अपनी समिति बना लें. अगर नक्सली बातचीत करना चाहते हैं तो वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए व्हाट्सएप के जरिए सरकार से अपनी बात रखें.

🔴Naxal Surrendered LIVE : Naxalite Surrender पर बोले Home Minister हम बात करने के लिए तैयार, लेकिन..

ये भी पढ़ें- CG News: तेंदुपत्ता गोदाम के नाम पर करोड़ों का घोटाला, 2500 पेज के सबूतों के साथ पुलिस से हुई शिकायत

सरकार और फोर्स रुकने वाली नहीं – विजय शर्मा

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य बातचीत के लिए तैयार है. हमारा मन नहीं भटकने वाला है. हम भ्रमित होने वाले नहीं है. युद्ध विराम बिल्कुल नहीं होगा. 10 बार समितियाँ बनीं, कुछ नहीं हुआ. अब उन्हें सरकार के पास आना होगा, अब सरकार कुछ नहीं करेगी. देश की सर्वश्रेष्ठ नक्सल नीति हमारी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार और फोर्स बिल्कुल नहीं रुकने वाली है.

अमित शाह के दौरे से पहले मिली सफलता

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रहे है. वह 4 तारीख को शाम को रायपुर पहुंचेंगे. 5 तारीख की सुबह माता दंतेश्वरी की पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद बस्तर पंडूम के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. जहां वो नक्सल अभियान की पूरी रिपोर्ट लेंगे. उनके दौरे के पहले नक्सलियों का ये लेटर अपने आप में बड़ी सफलता है.

गृहमंत्री ने दी थी डेडलाइन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 24 अगस्त 2024 को रायपुर में नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर राज्यीय समन्वय समिति बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में उन्होंने नक्सलवाद के अंत की डेडलाइन तय करते हुए बताया कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अमित शाह की तय डेडलाइन के बाद छत्तीसगढ़ में लगातार सुरक्षाबल और जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन में सफलता हासिल की है. साल 2025 में अभी मार्च का महीना बीतने को ही है और 29 मार्च तक प्रदेश में 144 नक्सली ढेर हो चुके हैं.

ज़रूर पढ़ें