बंदूक का जवाब चर्चा से नहीं, बंदूक से ही होता है…नक्सलियों के प्रेस नोट पर विजय शर्मा की दो टूक

CG News: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि- नक्सली आए और मुख्य धारा से जुड़े. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बंदूक का जवाब चर्चा से नहीं, बंदूक से ही होता है.
CG News

डिप्टी सीएम विजय शर्मा

CG News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे है, जिससे नक्सली बैकफूट पर आ गए हैं, और बार-बार लेटर जारी कर शांति वार्ता की बात कर रहे है. वहीं कल एक बार फिर उत्तर पश्चिम सब जोनल कमेटी ने प्रेस नोट जारी किया था, जिसे लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि- नक्सली आए और मुख्य धारा से जुड़े. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बंदूक का जवाब चर्चा से नहीं, बंदूक से ही होता है.

बंदूक का जवाब चर्चा से नहीं, बंदूक से ही होता है – विजय शर्मा

गृह मंत्री ने नक्सलियों को कड़ी चेतावनी दी उन्होंने शांति लेटर जारी करने वाले रुपेश को कहा कि – किसी की इंतजार मत करें अभी बातचीत करें. बंदूक का जवाब चर्चा से नहीं होता है बंदूक का जवाब बंदूक से ही होता है. मैंने सोचा मीडिया के माध्यम से नक्सलियों तक बात पहुंचा जाए. बातचीत का मतलब चाय नाश्ता करने के लिए नहीं बातचीत किया जाएगा. मुख्य धारा में आने के लिए चर्चा किया जाएगा. नक्सलियों को अपने बारे में कोई भी शंका है तो सरकार उसको स्पष्ट करेगी. नक्सली एक सूचना अपने SP और आईजी को दे दें.

ये भी पढ़ें- सुकमा में ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई, CPI के बड़े नेताओं के ठिकानों पर मारा छापा

नक्सलियों से की अपील

विजय शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बस्तर ओलंपिक में कहा था कि मैं करबध निवेदन करता हूं कि आप मुख्य धारा में आइये. कई बार मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि नक्सली मुख्य धारा में आइये. मैंने तो कई बार नक्सलियों से आग्रह किया कि मुख्य धारा में आइये. सभी लोग चाहते हैं कि नक्सली मुख्य धारा में जुड़े. सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी. नक्सलियों के लिए सरकार ने नई पुनर्वास नीति लेकर आई है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों के सारे मुकदमे भी वापस लिए जाएंगे. कोई एक व्यक्ति भी चर्चा को तैयार हो तो हम चर्चा के लिए तैयार है कोई बड़ा समूह या फिर छोटा समूह चर्चा के लिए कहते हैं तो भी हम तैयार हैं.

ज़रूर पढ़ें