CG News: कोरोना में नौकरी गई तो खुद का लिया एंबुलेंस, मुफ्त में लोगों की करने लगे सेवा, मिसाल बने जांजगीर के पारस
CG News: जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा की मां कर्मा एम्बुलेंस के संचालक पारस साहू, लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं. पिछले कई बरसों से समाज सेवा के कार्यों में लगे हुए हैं और इसके लिए उन्हें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और तत्कालीन एसपी विजय अग्रवाल ने सम्मानित किया था. सबसे खास बात यह है कि 108 में कार्य करने के दौरान भारत में बेस्ट ड्राइवर का अवार्ड भी उन्होंने अपने नाम किया था. इस तरह लोग उनके कार्यों की सराहना कर रहे हैं.
एक ओर जहां नौकरी छूटने के बाद लोग असहज हो जाते हैं, वहीं दूसरी ओर पारस साहू ने हिम्मत दिखाई. इसके बाद कोरोना से लेकर आज तक समाज सेवा के कार्यों में लगे हैं. अब तक 1 हजार से ज्यादा लोगों को उन्होंने निःशुल्क अस्पताल तक छोड़ा है. वहीं जिनके परिजन का पता नहीं चलता, उनका कफन-दफन भी कराते हैं. लोग कहते हैं कि उनके कार्य सराहनीय हैं और वे हमेशा मदद के लिए तत्पर रहते हैं. यहां तक कि डेड बॉडी को स्ट्रेचर में उठाकर खुद एम्बुलेंस तक लाते हैं और अस्पताल पहुंचाते हैं.
कोरोना में लोगों को फ्री में उपलब्ध कराया ऑक्सीजन सिलेंडर
मां कर्मा एम्बुलेस के संचालक पारस साहू ने बताया कि वे लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग से जुड़ रहे और 108 एम्बुलेंस में पायलट के रूप में पदस्थ थे. तब से लोगों की मदद करने की भावना मन में थी और लोगों की मदद करते थे, लेकिन कोरोना में उनका ट्रांसफर दूसरे जिले में किया गया था, जिसके चलते नौकरी छूट गई. फिर खुद का एम्बुलेंस लिया और तब से लोगों की मदद करते आ रहे हैं. कोरोना के दौरान जरूरतमंद लोगों को फ्री में ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध कराया था.
इस तरह सेवा भाव को देखते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और तत्कालीन एसपी विजय अग्रवाल ने सम्मान किया था. पारस साहू का कहना है कि पिता से लोगों की सेवा करने की प्रेरणा मिली है, तब से पिता के बताए राह पर चल रहे हैं और जब तक जीवित रहेंगे, तब तक लोगों की सेवा करते रहेंगे.