CG News: सड़क पर बाइक लहराते युवक ने किया स्टंट, Video वायरल होते ही एक्शन, चाचा पर लगा 6 हजार का जुर्माना

बाइक पर स्टंट करना युवक
CG News: नवा रायपुर में एक युवक ने बाइक में बैठक खतरनाक स्टंट किया. जिसके बात ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की. इस चक्कर में युवक के चाचा पर 6 हजार का फाइन लग गया.
युवक ने किया स्टंट, चाचा पर लगा 6 हजार का जुर्माना
नवा रायपुर में एक युवक ने सड़कों पर बाइक लहराते खतरनाक स्टंट किया. वहीं युवक के चक्कर में चाचा पर 6 हजार का फाइन हो गया है. बता दें कि ये फाइन मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैफिक पुलिस ने किया है. युवक ने अपने चाचा की बाइक की चाबी चुराकर बिना बताए नवा रायपुर ले गया. फिर वहां की सड़कों पर लहराते हुए जमकर स्टंट किया.
ट्रैफिक पुलिस ने लिया एक्शन
युवक के खतरनाक स्टंट का वीडियो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही. इस मामले में अब एक्शन हुआ है. वायरल वीडियो में एक बाइक सवार गाड़ी को सांप की तरह लहरा कर चला रहा था. इसके अलावा वह चलती बाइक में सोकर स्टंट दिखा रहा था। वीडियो के आधार पर बाइक का नंबर ट्रेस कर कार्रवाई की गई.