CG Panchayat Election: बाइक पर बैठ वोट डालने पहुंची मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, अपने गांव में डाला वोट

CG Panchayat Election: छत्तीसगढ़ में आज से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की शुरुआत हो गई है. इस चुनाव अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे. वहीं महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बाइक में बैठकर वोट डालने पहुंची.
CG Panchayat Election

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

CG Panchayat Election: छत्तीसगढ़ में आज से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की शुरुआत हो गई है. इस चुनाव अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे. वहीं महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बाइक में बैठकर वोट डालने पहुंची.

बाइक में बैठकर वोट डालने पहुंची मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने पति के साथ बैठक के वोट डालने पहुंची. उन्होंने सूरजपुर ब्लॉक के अपने गृहग्राम वीरपुर के मतदान केंद्र में वोट डाला. उन्होंने आम मतदाताओं के साथ कतार में लगकर मतदान किया. लक्ष्मी राजवाड़े ने पंचायतों में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के जीत का दावा किया.

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने डाला वोट

एमसीबी जिले के त्रिस्तरीय चुनाव के प्रथम चरण में मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों में पूरे उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे हैं. इसी बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने गृह ग्राम रतनपुर से पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र क्रमांक 82 में पहुंच कर मतदान किया.

ज़रूर पढ़ें