CG Panchayat Election: ग्रामीणों ने की कांग्रेस की तारीफ तो भड़क उठे BJP विधायक, फटकार लगाने का VIDEO वायरल
BJP विधायक का वीडियो वायरल
CG Panchayat Election: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान 23 फरवरी को होना है. इस चुनाव से पहले गरियाबंद जिले के राजिम से BJP विधायक रोहित साहू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कांग्रेस की तारीफ करने वाले ग्रामीणों पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं.
ग्रामीणों पर भड़के राजिम विधायक रोहित साहू
राजिम से BJP विधायक रोहित साहू भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए अरंड गांव पहुंचे थे. यहां उनके सामने ग्रामीणों ने कांग्रेस की तारीफ की तो वह भड़क गए. उनके बोल भी बिगड़ गए. गुस्साए विधायक ग्रामीण को फटकारने लगे.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
BJP विधायक रोहित साहू ग्रामीण को अंदर करवाने और हेकड़ी निकाल देने की बात कहने लगे. इस दौरान वह कैमरे में रिकॉर्ड हो गए और अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि त्रिस्तीय पंचायत चुनावों के आखिरी चरण के मतदान से पहले विधायक साहू BJP प्रत्याशियों के प्रचार में जुटे हुए हैं. बोरसी, अरंड, बासीन, चरौदा और बेलर जैसी जगहों पर उनकी चुनावी सभाओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन सभी जगहों पर वह ग्रामीणों को फटकार लगाते और अपने ही समर्थकों के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव तीसरा चरण
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए राज्य के 50 विकासखण्डों में 23 फरवरी को मतदान होगा. वोटिंग सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी. वहीं, बस्तर संभाग में सुबह 6ः45 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा.