CG Panchayat Election: एक ही परिवार के चार लोग लड़ रहे चुनाव, मां सरपंच, तो बेटी पंच के लिए आजमा रही किस्मत

CG Panchayat Election: छत्तीसगढ़ में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहा है. वही गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के गौरेला से दिलचस्प मुकाबला सामने आया है. जहां एक ही परिवार के चार लोग चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे है.
CG Panchayat Election

परिवार के चार सदस्य

CG Panchayat Election: छत्तीसगढ़ में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहा है. वहीं गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के गौरेला से दिलचस्प मुकाबला सामने आया है. जहां एक ही परिवार के चार लोग चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे है.

एक ही परिवार के चार लोग लड़ रहे चुनाव

गौरेला में एक ही परिवार के मां, बाप और उनकी दो बेटियां एक साथ चुनावी मैदान में उतरी है. गौरेला ब्लॉक में आज मतदान हो रहा है, और यहां सेमरा भदौरा की रहने वाली निवर्तमान सरपंच गजमति भानू जहां एक बार फिर सरपंच पद का चुनाव लड़ रही हैं, तो इस बार उनके पति अमर भानू जिला पंचायत सदस्य के लिये क्षेत्र क्रमांक 2 से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं उनकी बड़ी बेटी शोभा भानू जहां पंच के लिए चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रही हैं, तो वहीं छोटी बेटी सुचिता भानू जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 से चुनावी मैदान में है.

ये भी पढ़ें- चूहा मारने के लिए टमाटर में रखा था जहर, गलती से बन गई चटनी, मौत से घर में पसरा मातम

ये चारों लोगों का मतदान केंद्र एक ही है. जिसमें मां-बाप और बड़ी बेटी के क्षेत्र में आज चुनाव है, जबकि सुचिता के क्षेत्र में 20 फरवरी को मतदान होना है. वहीं एक ही परिवार के चार सदस्यों का एक साथ चुनाव लड़ना चर्चा का विषय बना हुआ है.

छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव

छत्तीसगढ़ में आज से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की शुरुआत हो गई है. 17 फरवरी को प्रदेश के भी जिलों के 53 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के लिए पहले चरण में मतदान हो रहे हैं. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. पंचायत चुनाव के लिए बैलेट पेपर से वोटिंग हो रही है. इस चुनाव के लिए चार रंग की पर्चियां बांटी गई हैं. इनमें जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला और पंच के लिए सफेद रंग निर्धारित किया गया है. 

ज़रूर पढ़ें