CG Panchayat Election: जिला पंचायत में BJP समर्थित सभी प्रत्याशी हारे, कांग्रेस का खुला खाता

CG Panchayat Election: सरगुजा संभाग में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी से ज्यादा कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.. हालांकि ये चुनाव सिंबल पर नहीं लड़ा जाता है. लेकिन ये भी सत्य है कि शहर की सियासत गांव के रास्ते ही सूबे तक पहुंचती है. कुल मिलाकर प्रथम चरण में बीजेपी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है
CG Panchayat Election

बीजेपी-कांग्रेस

CG Panchayat Election: विधानसभा, लोकसभा, फिर नगरीय निकाय में भाजपा ने अपनी वापसी कर ली है. लेकिन पंचायत चुनाव का प्रथम चरण भाजपा के लिए ठीक नहीं बीत रहा है. सरगुजा संभाग में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी से ज्यादा कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.. हालांकि ये चुनाव सिंबल पर नहीं लड़ा जाता है. लेकिन ये भी सत्य है कि शहर की सियासत गांव के रास्ते ही सूबे तक पहुंचती है. कुल मिलाकर प्रथम चरण में बीजेपी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है.

बीजेपी समर्पित सभी प्रत्याशी हारे

उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग ने बीजेपी को विधानसभा में पूरी 14 सीट दे दीं. लोकसभा और नगरीय निकाय में भी बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा. लेकिन अब जब प्रथम चरण में पंचायत चुनाव के नतीजे आए. तो ग्रामीण इलाके में बीजेपी के विधायक और मंत्री के असल काम काज का परिणाम दिखने लगा है. बात करें जशपुर जिले में हुए जिला पंचायत चुनाव के परिणाम की. तो प्रथम चरण के तीन जिला पंचायत क्षेत्र से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें- CG News: CM विष्णु देव साय की मौजूदगी में CEGIS और TRI के बीच हुआ एमओयू, जानिए CM ने क्या कहा

निर्दलीय प्रत्याशियों ने मारी बाजी

जशपुर जिले के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से अगर चुनाव परिणाम की बात कारण तो इस क्षेत्र से बीजेपी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी गेंदबिहारी सिंह को 10398 वोट मिले. वहीं बीजेपी समर्थित मंगल उरांव को 8218 वोट ही मिल सके. और निर्दलीय प्रत्याशी ने ये चुनाव 2180 वोट से जीत लिया.

कांग्रेस ने लहराया परचम

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से कांग्रेस की अंशिका कुजूर को 18221 वोट मिले. जबकि बीजेपी समर्थित सुमित्रा सलाम को 12821 वोट से संतुष्ट होना पड़ा है. और इस क्षेत्र से कांग्रेस की अंशिका ने 5399 वोट से चुनाव जीत लिया है.

इसके बाद जशपुर के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से बीजेपी समर्थित प्यारो बाई नाग को 11545 वोट मिले. जबकि कांग्रेस समर्थित मोनिका टोप्पो को 14377 वोट मिले. और जिला पंचायत क्षेत्र की ये तीसरी सीट से भी बीजेपी समर्थित कंडीडेट हार गए.

ज़रूर पढ़ें