Video: पंचायत चुनाव में पुलिसकर्मी से जमकर हुई मारपीट, 40 लोगों पर मामला दर्ज
पुलिसकर्मियों से मारपीट
CG Panchayat Election: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान के दिन कांकेर जिले के पुसवाड़ा गांव में हार से नाराज सरपंच प्रत्याशी के समर्थकों के द्वारा मतदान दल को बंधक बनाने का प्रयास किया गया साथ ही मतपेटी लूटने की कोशिश भी की गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ भी जमकर मारपीट की गई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
प्रत्याशियों के समर्थकों ने पुलिसकर्मियों को पीटा
कांकेर जिले के पुसवाड़ा गांव में हार से नाराज सरपंच प्रत्याशी के समर्थकों के द्वारा मतदान दल को बंधक बनाने का प्रयास किया गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ भी जमकर मारपीट की गई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
17 फरवरी की रात का पूरा मामला
मामला कोतवाली थानाक्षेत्र का है. 17 फरवरी को पहले चरण के चुनाव के दौरान मतगणना के बाद सरपंच प्रत्याशी रुखमणी कोसम की हार हुई थी. शुरुआती आंकड़ों में रूखमणि के आगे होने और अंतिम में पिछड़ने और चुनाव हारने के बाद उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया और मतदान दल पर ही हमला कर मतपेटी छीनने की कोशिश की थी, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी पर भी हमला किया गया.
ये भी पढ़ें- CG News: बस्तर के राजमहल में 107 साल बाद गूंजी शहनाई, हाथी-घोड़ों के साथ निकली शाही बारात
40 लोगों पर FIR दर्ज
जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए थे और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा था, जिसके बाद पुलिस ने हमले में शामिल पूर्व सरपंच घासीराम वट्टी, रोहित नेताम समेत 40 से अधिक लोगों के शासकीय कार्य में बाधा समेत कई धाराओं में अपराध दर्ज कर धर पकड़ शुरू कर दी है, मामले में पूर्व सरपंच घासीराम को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. मामले में डीएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच जारी है, पुलिसकर्मियों से मारपीट के साथ साथ सरकारी वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया है, कई लोगों की शिनाख्त हो चुकी है, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर अलग अलग टीम सर्च अभियान चला रही है.