CG Panchayat Election Result: विजय शर्मा ने किया 80 फीसदी BJP प्रत्याशियों के जीत का दावा, कांग्रेस ने लगाया चुनावों में हेराफेरी का आरोप

CG Panchayat Election Result: छत्तीसगढ़ में बीजेपी लगातार चुनाव जीत रही है, विधानसभा चुनाव फिर लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को बड़ी जीत हासिल की. फिर नगरीय निकायों में भी बीजेपी की बंपर जीत मिली. अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी सम्पन्न हो गया है.बीजेपी नगरीय निकाय चुनाव की तरह पंचायत चुनाव में भी बाजी मारने का दावा कर रही है.
CG Panchayat Election

भूपेश बघेल और विजय शर्मा

CG Panchayat Election Result: छत्तीसगढ़ में बीजेपी लगातार चुनाव जीत रही है विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत कर सरकार बनाई वही लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को बड़ी जीत हासिल की नगरीय निकायों में भी बीजेपी की बंपर जीत मिली. अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी सम्पन्न हो गया है.बीजेपी नगरीय निकाय चुनाव की तरह पंचायत चुनाव में भी बाजी मारने का दावा कर रही है. हालांकि जीत के दावे पर सियासी आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ सम्पन्न

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए गए है.पहले चरण में 17 फरवरी को राज्य के 53 विकासखंडों में मतदान हुआ. वोटिंग परसेंटेज 81 प्रतिशत से अधिक रहा. राज्य निर्वाचन आयोग जानकारी मुताबिक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 27 हजार 210 पंच, 3 हज़ार 605 सरपंच, 911 जनपद सदस्य और 149 जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव हुआ. द्वितीय चरण का चुनाव 20 फरवरी को संपन्न हुआ. निर्वाचन आयोग के मुताबिक द्वितीय चरण में राज्य के 43 विकासखण्डों में मतदान हुआ. 81 प्रतिशत से अधिक महिला और पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. इस प्रकार राज्य में मतदान का औसत 81.22 प्रतिशत रहा. वहीं तृतीय चरण का चुनाव 23 फरवरी को हुआ.तीसरे चरण में औसतन 77.54 प्रतिशत मतदान हुआ.

विजय शर्मा ने किया 80 फीसदी बीजेपी प्रत्याशियों के जीत का दावा

वहीं पंचायत चुनाव के परिणाम को लेकर कांग्रेस और बीजेपी की अपने अपने दावे है.भाजपा का दावा है कि पहले चरण में 433 में 120 सीट भाजपा जीती है. 124 में 97 सीट जिला पंचायत में भाजपा जीती है. पहले और दूसरे चरण के 52 जनपद में 46 में भाजपा आई है. दूसरे चरण में 26 जनपद में भाजपा की जीत हुई है. तीसरे चरण में भी भाजपा ने समर्थित प्रत्याशियों के जीत का दावा किया है. 143 सीटों के परिणाम में 103 पर भाजपा को विजय मिली. सभी जिलों में भाजपा समर्थित प्रत्याशी अध्यक्ष बनेंगे.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणामों को लेकर डिप्टी सीएम पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने कहा, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 80 फीसदी बीजेपी के प्रत्याशी जीते है। नव निर्वाचित जिला पंचायत और जनपद सदस्य ज्यादातर बीजेपी के समर्थक है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh से सारस पक्षियों का मोह भंग, 2005 में थे 20 पक्षी, अब सिर्फ 1 जोड़ी बचे

हमारी सरकार ने खामोशी पूरे किए वादे

साय सरकार की कार्यों पर जनता ने विश्वास का मुहर लगाया है. भ्रष्टाचार विरोधी विशेष अभियान पर जनता ने सहमति दी है. हमारी सरकार खामोशी से अपने वादों को पूरा कर रही है. महतारी वंदन योजना को पूर्ण रूप से लागू करने का लाभ मिला. किसानों ने भी साय सरकार पर पूर्ण विश्वास जताया है. पांच लाख भूमिहीन मजदूरों के खाते में भी पैसा गया. पीएम आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लोगों को लाभ मिल रहा है. इन कामों की वजह से जनता ने बीजेपी पर विश्वास जताया है.

जिला पंचायत में की हेराफेरी – भूपेश बघेल

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी की पंचायत चुनाव में अधिक सीटों में जीत के दावे पर कहा, बीजेपी झूठ बोल रही है. जिला पंचायत में हेरा फेरी किया है. बहुत गंभीर मामला है. जीते हुए को हार घोषित कर रहे हैं, प्रशासनिक दबाव के चलते.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को हराने के षडयंत्र करने के आरोप पर कहा, ये तर्कहीन बाते है, कितने मतों से निर्णय आ रहे वह देख ले कांग्रेस, जीत हार का अंतर बहुत है.

बहरहाल, नगरीय निकाय चुनाव EVM से हुआ था, जिसमें 80 फीसदी से ज्यादा बीजेपी के प्रत्याशी जीते है.वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से हुई… बीजेपी इसमें में 80 फीसदी जीतने का दावा कर रही है.कांग्रेस ने बीजेपी के दावों को झूठा बताते हुए 60 फीसदी से ज्यादा कांग्रेस के प्रतिनिधियों को जीत बता रही है.अब तो ये वक्त ही बताएगा कि किसके दावे में कितना दम है.

ज़रूर पढ़ें