‘फर्जी गांधी बनकर जो…’ वोट चोरी के आरोप पर छत्तीसगढ़ में गरमाई सियासत, CM साय-तोखन साहू ने बोला हमला, PCC चीफ ने उठाए सवाल

CG Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के BJP के वोट चुराने वाले आरोप पर छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है. प्रदेश के CM विष्णु देव साय और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने हमला बोला है. वहीं, PCC चीफ दीपक बैज ने सवाल उठाए हैं.
cg_politics

वोट चोरी के आरोप पर सियासत तेज

CG Politics (खोमन साहू, रायपुर): लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए BJP पर वोट चुराने के आरोप लगाए हैं. PC के दौरान उन्होंने कथित सबूत पेश किए और दावा किया कि चुनाव आयोग द्वारा लगातार वोटर लिस्ट में धांधली की जा रही है. राहुल गांधी के आरोपों को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है. CM विष्णु देव साय ने कहा कि कहने में और वास्तविकता में बहुत फर्क होता है. वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने राहुल गांधी को फर्जी गांधी बताया है. इन सबके बीच छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज ने सवाल उठाए हैं.

CM विष्णु देव साय का पलटवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2023 के मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में EC और BJP पर वोट चोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने राहुल गांधी के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा- ‘ कहने-करने में और वास्तविकता में बहुत फर्क होता है. आप सभी देखते हैं कि मीडिया में उनके बारे में किस तरीके से बातें आती हैं.’

‘फर्जी गांधी बनकर…’

राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने उन्हें फर्जी गांधी बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आरोप पूरे तरीके से निराधार हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा- ‘फर्जी गांधी बनकर जो लोग इस देश में घूम रहे हैं उसकी बात को इस देश की जनता नहीं मानाने वाली है. यह लोकतंत्र का अपमान है. देश की जनता ने वोट देकर देश में PM मोदी की- BJP की सरकार बनाई है. उन्हें जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए. जब 2018 में उनकी सरकार बनी तब क्या वोट चोरी हुई थी? ऐसी दोहरी बातें नहीं करना चाहिए.’

PCC चीफ दीपक बैज ने उठाए सवाल

इस मामले में PCC चीफ दीपक बैज ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा- ‘राहुल गांधी ने जो तथ्य पेश किया वह बेहद चिंताजनक है. चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल जिस तरह से बुद्धिजीवी उठा रहे हैं यह गंभीर मसला है. चुनाव आयोग की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए. जिस तरह से रिजल्ट छत्तीसगढ़ में आया उसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी कि बीजेपी की सरकार बन रही है, लेकिन जो रिजल्ट आए वह चौंकाने वाले थे. कहीं ना कहीं बीजेपी किसी ना किसी माध्यम से वोट चोरी कर रही है. कहीं ना कहीं सवाल तो है- वो कौन लोग हैं जिन्होंने नाम जोड़ा है इसकी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए. हम इस मामले को हम आम जनता तक ले जाने का काम करेंगे.’

ये भी पढ़ें- Rakhi 2025: भाई के हाथ में इस समय बिल्कुल न बांधें राखी, जानें इसके लिए सही दिशा और शुभ गांठ की संख्या

ज़रूर पढ़ें